
अवैध खनन माफिया पर लेखपाल ने दर्ज कराया मुकदमा
नैमिष टुडे/मनीष यादव
कछौना / हरदोई कोतवाली कछौना क्षेत्र के अंतर्गत बड़े पैमाने पर अवैध रूप से मिट्टी खनन होता है। जिसे खनन विभाग व पुलिस प्रशासन का संरक्षण प्राप्त होता है। यह खनन माफिया तालाबों व सार्वजनिक भूमि से मिट्टी खनन का कार्य करते हैं। जिससे तालाबों का स्वरूप खराब हो रहा है। जिससे भविष्य में बरसात के मौसम में इन गड्डों में जलभराव से लोगों की डूबने से जान चली जाती है। वहीं सार्वजनिक रास्तों की संपर्क मार्ग ध्वस्त हो रहे हैं। इन मिट्टी खनन माफियाओं के काकस के आगे कोई भी इनके खिलाफ आवाज उठाने की हिम्मत नहीं उठाता है। इसी क्रम में शनिवार को स्थानीय ग्रामीणों की शिकायत पर उप जिलाधिकारी संडीला ने राजस्व टीम ने कडा निर्देश दिया।कानून-गो रविंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में टीम राजस्व कर्मी अनूप शुक्ला, मोहम्मद सलमान, राहुल सिंह, अनुपम राठौर ने ग्राम सभा पतसेनी देहात के तालाब पौना में अवैध रूप से मिट्टी खनन करते हुए दो ट्रैक्टर ट्राली को पड़कर सीज किया। इसके बाद शेती लेखपाल अनूप शुक्ल द्वारा दिये गए शिकायत पत्र में बताया गया है कि राजस्व ग्राम पतसेनी, परगना व तहसील सण्डीला जनपद हरदोई की वर्तमान खेतोनी संख्या 1425.1430फ0 की खाता सं0- 320 की गाटा सं0-2918 छ/0.2910 हे0 छबीले तोताराम पुत्रगण झब्बू नि० ग्राम आदि दर्ज कागजात संक्रमणीय भूमि धर है। उक्त गाटे मे शिवपाल पुत्र रामचरन नि० भीरीघाट मजरा पतसेनी द्वारा मिट्टी खनन करते हुए पाया गया हैं, मौके पर मिट्टी खोदने से सम्बन्धित कोई भी कागजात नही दिखाये गये हैं। जिसके फलस्वरुप दोनो टैक्ट्रर ट्राली मिट्टी भरी थाना कछौना के प्रांगण मे लाकर खड़ी कर कोतवाली कछौना के सपुर्दगी कर दी गई। क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा दी गई तहरीर के अधार पर अवैध मिट्टी खनन माफिया शिवपाल पुत्र रामरतन के विरुद्ध अवैध खनन के अन्तर्गत सुसंगत धाराओ मे मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। वहीं क्षेत्र के कई खनन माफिया लगातार कई वर्षों से मिट्टी खनन का कार्य बदस्तूर जारी है। इस कार्यवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है।