पिछले दो साल से कोरोना महामारी के चलते बंद चल रहे उत्तर प्रदेश के तीनों स्पोर्ट्स कालेजों में प्रवेश के लिए गुरुवार को हरी झंडी मिल गई हैसत्र 2022-23 में कक्षा छह में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रारंभिक चयन परीक्षा छह मई से 26 मई तक स्पोर्ट्स कालेजों व मंडलीय खेल कार्यालय के स्टेडियमों में होगी। वहीं, मुख्य चयन परीक्षा 14 जून से 19 जून तक खेलवार स्पोर्ट्स कालेजों में होगी। हालांकि, यूपी स्पोर्ट्स कालेजेज सोसाइटी ने सत्र 2022-23 में प्रवेश के लिए जनवरी में प्रक्रिया शुरू की थी और फार्म भी मिलने लगे थे, लेकिन कोरोना महामारी के चलते प्रक्रिया स्थगित कर दी गई थी।
मंडलीय खेल कार्यालयों व स्पोर्ट्स कालेजों से ले सकते हैं प्रवेश फार्म : कालेज में प्रवेश के इच्छुक मंडलीय खेल कार्यालयों या स्पोर्ट्स कालेजों से प्रवेश फार्म ले सकते हैं। आवेदनकर्ता सत्र 2021-22 में कक्षा पांच में पढ़ाई कर रहा या उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ ही उसकी उम्र एक अप्रैल 2022 को नौ से 12 साल के मध्य होनी चाहिए। वहीं, जो कक्षा पांच में 2020-21 में उत्तीर्ण कर चुका और आगामी सत्र में कहीं पढ़ाई न कर हो तो वो 10 रुपये के शपथ पत्र के साथ आवेदन कर सकता है। आयु प्रमाणपत्र कालेज की वेबसाइट पर निर्धारित प्रारूप में संबंधित जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा प्रमाणित होना चाहिए। अभ्यर्थी का निवास प्रमाणपत्र उसके जिले के जिलाधिकारी द्वारा जारी होना चाहिए और अभ्यर्थी उसी जिले के मंडल से ही ट्रायल में भाग ले सकते हैं। इसके साथ आधार कार्ड व आनलाइन जन्म प्रमाणपत्र की छायाप्रति जमा करनी भी अनिवार्य होगी।
प्रारंभिक चयन परीक्षा 2022-23 का कार्यक्रम :
छह मई : अयोध्या, देवीपाटन वालीबाल एवं बैडमिंटन (बालक/बालिका), क्रिकेट, फुटबाल (बालक), जूडो (बालिका)
सात मई : अयोध्या, देवीपाटन एथलेटिक्स (बालक), हाकी, जिम्नास्टिक, कुश्ती (बालक/बालिका), कबड्डी एवं तैराकी (बालक)
नौ मई : गोरखपुर, वाराणसी वालीबाल एवं बैडमिंटन (बालक/बालिका), क्रिकेट, फुटबाल (बालक), जूडो (बालिका)
दस मईगोरखपुर, वाराणसी एथलेटिक्स, कबड्डी, तैराकी (बालक), हाकी, जिम्नास्टिक, कुश्ती (बालक/बालिका)
11 मई : बस्ती, आजमगढ़ वालीबाल एवं बैडमिंटन (बालक/बालिका), क्रिकेट, फुटबाल, (बालक वर्ग) एवं जूडो (बालिका )
12 मई : बस्ती, आजमगढ़ एथलेटिक्स, कबड्डी, तैराकी (बालक) हाकी, जिम्नास्टिक, कुश्ती (बालक/बालिका)
13 मई : मिर्जापुर, प्रयागराज वालीबाल एव बैडमिंटन (बालक/बालिका), क्रिकेट, फुटबाल (बालक) जूडो (बालिका)
14 मई : मिर्जापुर, प्रयागराज एथलेटिक्स, कबड्डी, तैराकी (बालक), हाकी, जिम्नास्टिक, कुश्ती (बालक/बालिका)
16 मई : कानपुर, चित्रकूट वालीबाल एवं बैडमिंटन (बालक/बालिका), क्रिकेट, फुटबाल (बालक), जूडो (बालिका)
17 मई : कानपुर, चित्रकूट एथलेटिक्स, कबड्डी, तैराकी (बालक), हाकी, जिम्नास्टिक, कुश्ती (बालक/बालिका)
18 मई : झांसी, आगरा वालीबाल एवं बैडमिंटन (बालक/बालिका), क्रिकेट, फुटबाल (बालक) एवं जूडो (बालिका)
19 मई : झांसी, आगरा एथलेटिक्स, तैराकी, कबड्डी (बालक), हाकी, जिम्नास्टिक, कुश्ती (बालक/बालिका)
20 मई : अलीगढ़, बरेली वालीबाल एवं बैडमिंटन (बालक/बालिका वर्ग), क्रिकेट, फुटबाल (बालक) जूडो (बालिका)
21 मई : बरेली, अलीगढ़ एथलेटिक्स, कबड्डी, तैराकी (बालक), हाकी, जिम्नास्टिक, कुश्ती (बालक/बालिका)
23 मई : मुरादाबाद, मेरठ वालीबाल एवं बैडमिंटन (बालक/बालिका), क्रिकेट, फुटबाल (बालक), जूडो (बालिका)
24 मई : मुरादाबाद, मेरठ एथलेटिक्स, कबड्डी, तैराकी (बालक वर्ग), हाकी, जिम्नास्टिक, कुश्ती (बालक/बालिका)
25 मई : सहारनपुर, लखनऊ वालीबाल एवं बैडमिंटन (बालक/बालिका), क्रिकेट, फुटबाल (बालक), जूडो (बालिका)
26 मईसहारनपुर, लखनऊ एथलेटिक्स, कबड्डी, तैराकी (बालक), हाकी, जिम्नास्टिक, कुश्ती (बालक/बालिका)
मुख्य चयन परीक्षा 202223 का कार्यक्रम
14, 15 जून : स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ एथलेटिक्स (बालक) और वालीबाल (बालक/बालिका)
14, 15 जून : स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर जिमनास्टिक (बालक/बालिका)
14, 15 जून : स्पोर्ट्स कालेज सैफई तैराकी (बालक)
16, 17 जून : स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ हाकी, (बालक/बालिका), फुटबाल (बालक)
16, 17 जून : स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर कुश्ती (बालक/बालिका)
16, 17 जून : स्पोर्ट्स कालेज सैफई कबड्डी, (बालक)
18, 19 जून : स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ क्रिकेट (बालक), बैडमिंटन (बालक/बालिका)
18, 19 जून : स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर जूडो (बालिका)