मान मुख्यमंत्री जी से चर्चा कर सौपा मांग पत्र

*मान मुख्यमंत्री जी से चर्चा कर सौपा मांग पत्र*

आज 7 अप्रेल को *आम आदमी पार्टी जिला कटनी के जिलाध्यक्ष सुनील मिश्रा* ने साथियों सहित मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के कटनी आगमन पर कटनी की मूलभूत सामस्याओं के निराकरण के लिए मांग पत्र सौंपा गया

आम आदमी पार्टी जिला कटनी ने प्रमुख रूप से

1 कटनी नदी का 90 मीटर पुल जो लगभग 14 वर्षों से निर्माणाधीन है लोग मृत पुल से आवागमन को मजबूर है इससे संबंधित दोषियों पर सख्त कार्यवाही क्यो नही हुई

2 कटनी की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए यहाँ मेडिकल कॉलेज,इंजीनियरिंग कॉलेज,टेक्निकल कॉलेज,एयरपोर्ट,की सख्त आवस्यकता है पूर्व में आपके द्वारा व भजपा जनप्रतिनिधियों द्वारा बैनर पोस्टर के माध्यम से इसकी स्वीकृति का प्रचार प्रसार किया गया किंतु जमीन पर इसका कोई क्रियान्वयन नही हुआ इसका जिम्मेदार कौन है

3 कटनी राजनैतिक उपेक्षा का शिकार हो रहा है आज भी कटनी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है आज भी ट्रांसपोर्ट नगर ट्रांसपोटर्स को बसने का इंतजार कर रहा है शहर में बड़े वाहन घुसने से अप्रिय घटना घट रही है व दिन रात जाम की स्थिति बनी रहती है इसमे दोषी कौन है

4 माधवनगर में लंबे समय से सिंधी समाज स्थाई पत्ते की मांग कर रहा है आपके द्वारा व भजपा जनप्रतिनिधियों द्वारा निरंतर झूठे अश्वान दिए गए व प्रचार प्रसार किया गया लेकिन कोई ठोस कार्यवाही नही हुई इसका जिम्मेदार कौन

5 कटनी जिले व शहर में शासकीय व नजूल की भूमि पर पीढ़ी दर पीढ़ी कच्चे मकान बनाकर निवास कर रहे गरीबों को भू स्वामी हक देने की बात आपके द्वारा निरन्तर कही गई किंतु आज तक उन्हें उनका हक नही मिला इसका जिम्मेदार कौन

6 कटनी जिले की रीठी बहोरीबंद विधान सभा छेत्र में आपके द्वारा वर्षों पूर्व घोषणा की गई थी कि नर्मदा जल यहाँ तक पहुचाया जाएगा किंतु वहाँ की हजारों एकड़ भूमि पानी के अभाव में बंजर हो चुकी है कोई रोजगार का दूसरा साधन नही है इसका जिम्मेदार कौन है

7 आज जिले में लोग पीने के पानी को लेकर संघर्ष कर रहे है किंतु स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नही उठाया जा रहा है

इसका जिम्मेदार कौन है

जिलाध्यक्ष सुनील मिश्रा ने मुख्यमंत्री महोदय से कहा की आप 18 वर्षों से मध्यप्रदेश भाजपा सरकार के मुखिया है जनता को आपसे बहुत उम्मीदें है जो कि अब निराशा में बदल रही है अतः आपसे पुनः निवेदन है कि हमारी इन जन हितैसी मांगों का तत्काल निराकरण किया जाये

श्रीमान जी आप कटनी आये ब्रिज का लोकार्पण किया व कटनी जिले को एक बेहतर सर्वसुविधायुक्त हॉस्पिटल(दानदाता श्री संजय सतेंद्र पाठक) का उद्घाटन किया आपका सधन्यवाद अभिनंदन है इस मौके पर जिलाउपाध्यक्ष विनोद शर्मा,रणजीत मौर्य पिंटू,दीपक आजाद,राजा सेन आदि आप साथी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें