
महिला ने दरोगा पर 43000 हजार की लूट का लगाया आरोप
संवाददाता उन्नाव
उन्नाव/ चौकिये मत एक मामला ऐसा प्रकाश में आ रहा है गुंडे बदमाशों पर शिकंजा कसने वाले खाकी वर्दी वाले ग्राम राजेपुर थाना फतेहपुर 84 जनपद उन्नाव का सामने आ रहा है महिला के पति ने बताया कि मेरी पत्नी घर पर अकेली थी थाना फतेहपुर 84 का दरोगा राकेश कुमार सिंह अपने 6 हमराही सिपाही के साथ घर के अंदर घुस आए और मेरी पत्नी से गाली गलौज की तथा पत्नी के ब्लाउज में मक्का के बिक्री के रखे 43000 हजार रुपए निकाल लिए इस घटना का प्रार्थना पत्र पीड़ित परिवार फतेहपुर 84 थाना प्रभारी के पास लेकर गया तो पीड़ित परिवार को धकेल कर बाहर का रास्ता दिखाया आज दिनांक 28 जून को पीड़ित परिवार पुलिस अधीक्षक जनपद उन्नाव के पास पहुंचा प्रार्थना पत्र देकर घटना से अवगत कराया पीड़ित परिवार का साफ कहना है अगर ना मिला इंसाफ माननीय मुख्यमंत्री दरबार में जाकर कर लूंगा आत्मादहा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी जिला उन्नाव प्रशासन की होगी अब देखने वाली बात यह है सच्चाई न्यूज़ पेपर न्यूज़ चैनल के माध्यम से प्रकाशित होने के उपरांत पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा इस मामले में संज्ञान लेकर लुटेरे दरोगा सिपाही पर कार्रवाई करते हैं या नहीं