नगर समेत ग्रामीण क्षत्रों के सार्वजनिक स्थलों, विद्यालयों सरकारी भवनों में उत्सव के रूप में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

 

*कछौना(हरदोई):* अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र के सार्वजनिक स्थल, विद्यालयों, सरकारी भवनों में योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों, पुरुषों, महिलाओं व जनप्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।

क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा ने बताया कि आज की दुनिया में योग की विशेष भूमिका है, इसके अभ्यास से शारीरिक व मानसिक कष्टों को दूर किया जा सकता है। इससे जीवन में खुशहाली आती है। रोजाना के मानसिक व शारीरिक श्रम के बाद यह आपकी ऊर्जा वापस ला सकता है। कस्बा के संगीता सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज कछौना में योग कार्यक्रम किया गया। जिसमें आरएसएस के सह जिला कार्यवाहक शशांक सिंह, व सह जिला समरसता प्रमुख विद्यालय के प्रधानाचार्य राम शंकर शुक्ला ने योगाभ्यास कराया। जीवन में योग की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए नियमित रूप से योग अभ्यास करना चाहिए।

इस अवसर पर मयंक सिंह, दुर्गेश सिंह, सत्य प्रकाश मिश्रा उर्फ पप्पू मिश्रा, अनूप दीक्षित, रमन सिंह, प्रतीक गुप्ता, अजय सिंह, आयुष सिंह, लाल बहादुर सिंह आदि प्रबुद्धजनों ने प्रतिभाग किया।

नगर पंचायत कछौना पतसेनी कार्यालय के प्रांगण में योग प्रशिक्षक दीपक भारती ने योगाभ्यास व प्राणायाम, ध्यान कराया। डॉक्टर दीपक द्वारा बताया गया कि योग जीवन जीने की कला है, इससे शरीर को मानसिक रूप से स्वस्थ रखा जा सकता है। योगाभ्यास के क्रम में योगिक सूक्ष्म व्यायाम, ताड़ासन, वृक्षासन, त्रिकोणासन, पदहस्तासन, शशांक आसन, कपालभाति आदि का अभ्यास कराया गया।

इस अवसर पर योग कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष राधा रमण उर्फ पंकज शुक्ला, नगर पंचायत लिपिक जय बहादुर सिंह, अनूप दीक्षित, ब्रांड एंबेसडर ब्रह्मा कुमार सिंह, अजय शुक्ला, डॉक्टर सुशील गुप्ता, सत्य प्रकाश द्विवेदी आदि ने प्रतिभाग किया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर थीम “स्वयं व समाज” के लिए कार्य कर रही है। विनय सरस्वती शिशु मंदिर समसपुर के भैया बहनों ने योग्य अभ्यास किया। ग्रामसभा बरवा सरसंड में ग्रामप्रधान गीता रानी, ग्राम सचिव, रोजगार सेवक रजनीश कुमार सहित ग्रामवासियों ने योगाभ्यास किया। राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज कछौना में खेल शिक्षक अरविंद कुमार ने प्रधानाचार्य राधेश्याम राजपूत समेत समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं को योगाभ्यास कराया। इस दिन को कछौना में उत्सव के रूप में मनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें