
अधिकारियों की सह पर ठेकेदार व प्रधान पति ने मिलकर सरकारी जमीन पर खड़े पेड़ बेच दिए
संवाददाता मनीष कुमार यादव
नैमिषारण्य /सीतापुर मिश्रिख क्षेत्र के अंतर्गत जिम्मेदारों की सह पर लकड़कट्टो व प्रधान पति ने मिलकर बिना अनुमति के ग्राम समाज भूमि पर खड़े दर्जनों हरे पेड़ काट डाले।सूचना के बाद मौके पर पहुँची पीआरवी 112 को देख ठेकेदार व प्रधान पति लकड़ी छोड़ मौके से फरार हो गए।
जहाँ सरकार एक तरफ अधिक से अधिक पेड़ लगाने की बात कह रही है।जिसका जिम्मेदारों पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। मंगलवार को ग्राम सभा भैरमपुर के मजरा भैंसासुर में ठेकेदार प्यारेलाल, व रामौतार से मिलकर प्रधान पति मोतीलाल ने बिना अनुमति के सरकारी जमीन पर खड़े रण, तथा सेमर के लगभग एक दर्जन पेड़ कटवा डाले जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। बालक राम पुत्र कुँवर के द्वारा सूचना देने पर मौके पर पहुँची पुलिस को देखकर लकड़कटे व प्रधान पति शेष लकड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गए बालक राम ने पूरे मामले की शिकायत थाना नैमिषारण्य तथा वन विभाग को की है। बालक राम ने बताया कि प्रधान पति लगातार शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहा है।अब देखना यह है कि प्रशानिक अधिकारियों के द्वारा क्या कार्यवाही की जाती है।