आलोक फार्म विलेज रिट्रीट के सहयोग से सुजौलिया गांव में द विलेज रंन हुआ आयोजन आशुतोष मिश्र ने हासिल किया प्रथम स्थान
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
कमलापुर सीतापुर रन टू अचीव ने आलोक फार्म्स विलेज रिट्रीट के सहयोग से 16 जून को सुजौलिया गांव में द विलेज रन का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का आयोजन मोहित टंडन ने किया, और इसमें प्रतिभागियों ने दौड़ के उत्साह को अपनाया।
दौड़ में विभिन्न दूरी श्रेणियों में प्रभावशाली प्रदर्शन देखने को मिला, जिनमें विजेता और उपविजेता निम्नलिखित रहे किलोमीटर पुरुष वर्ग विजेता अशुतोष मिश्र प्रथम उपविजेता: शेखर चौरसिया द्वितीय: नीरज गुप्ता 15 किलोमीटर महिला वर्ग विजेता माया थापा प्रथम उपविजेता: डॉ. पारुल वर्मा द्वितीय: डॉ. गीता वर्मा 10 किलोमीटर पुरुष वर्ग विजेता अंचल प्रथम उपविजेता: कुशमेश यादव द्वितीय वजिंदर सिंह 10 किलोमीटर महिला वर्ग विजेता ज़ा कप एंग प्रथम उपविजेता सुशीला वर्मा द्वितीय रेखा सिंह 5किलोमीटर पुरुष वर्ग विजेता श्यामलाल प्रथम उपविजेता यश द्वितीय अजीत कुमार 5किलोमीटर महिला विजेता: हर्षिता शाही प्रथमउपविजेता प्रतिमा दीक्षित द्वितीय: पूनम मोतवानी दौड़ के अलावा, इस कार्यक्रम ने समुदाय की भावना और पर्यावरणीय जिम्मेदारी को भी बढ़ावा दिया। विश्वाम फाउंडेशन ने एक वृक्षारोपण अभियान आयोजित किया, जिसमें प्रत्येक प्रतिभागियों ने पौधे लगाने में योगदान दिया। आल्दा फाउंडेशन ने प्रतिभागियों और गांव की महिलाओं के बीच सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम और शुरुआती पहचान के बारे में जागरूकता बढ़ाने का भी प्रयास किया मुख्य अतिथि के रूप में, अधिवक्ता वैभव सिंह ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और अपने प्रेरणादायक शब्दों से सभी को प्रेरित किया।