
विष्णु सिकरवार
आगरा। किरावली तहसील प्रशासन पिछले कई माह से विवादित भूमि को मुक्त कराने के लिए अतिक्रमण विरोधी अभियान चला रहा है। इसी क्रम में राजस्व टीम रविवार को तहसील किरावली के गांव घड़ी नंदू जिंदपुरा पहुंची। टीम ने जेसीबी के माध्यम से विवादित नाली को दबंग के चंगुल से मुक्त कराने का प्रयास किया तो महिलाएं बौखला गईं, उन्होंने राजस्व टीम के काम में बाधा डालने का प्रयास किया। हालांकि प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस की सख्ती के चलते उनका सारा जोश ठंडा पड़ गया। इसके बाद विवादित नाली को कब्जा मुक्त करा दिया। अधिकारियों के मुताबिक तहसील किरावली के गांव घड़ी नंदू निवासी डीगंबर सिंह ने सरकारी नाली को बंद करते हुए अवैध रूप से कब्जा कर लिया था। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने एसडीएम दिव्या सिंह से की थी। रविवार को नायब तहसीलदार अमित मुद्गल राजस्व टीम और पुलिस को लेकर गांव घड़ी नंदू
जिंदपुरा पहुंचे। राजस्व टीम ने जेसीबी के माध्यम से अवरुद्ध की गई सरकारी नाली को साफ कराने का प्रयास किया तो दबंग की महिलाएं जेसीबी के सामने आ गईं लेकिन प्रशासन के आगे उनको एक न चली। नायब तहसीलदार अमित कुमार मुद्गल ने बताया कि गांव घड़ी नंदू जिंदपुरा स्थित भूमि गाटा संख्या 138 जो सरकारी अभिलेख में नाली के रूप में दर्ज है। इस पर गांव के ही दिगम्बर सिंह आदि ने बल पूर्वक कब्जा कर लिया था। जिससे समूचे गांव का पानी लोगों के घरों में घुस गया था। उन्होंने बताया कि विवादित नाली को दबंग के कब्जे से अतिक्रमण मुक्त करा लिया है।