अतिक्रमणकारी पुलिस व प्रशासन को दे रहे खुली चुनौती

 

विष्णु सिकरवार
आगरा। किरावली सब्जी मंडी में आए दिन लग  रहे जाम की मुख्य वजह सब्जी मंडी में दुकानदारों व ठेल ढकेल वालों द्वारा सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण किया गया है। दुकानदारों ने अवैध रूप से दुकान के बाहर दस फुट तक कब्जा कर रखा है। सब्जी मण्डी में कई जगह पर सड़क किनारे बनी पटरी को भी नही छोड़ा है। वही फल व सब्जी विक्रेताओं द्वारा सड़क के बीच बने डिवाइडर पर अवैध रूप से ठेल ढकेल व तख्त लगाकर अवैध रूप अतिक्रमण कर रखा है। वही तहसील प्रशासन एवं नगर पंचायत के लिए यह चुनौतीपूर्ण कार्य है। आये दिन जाम लगने के कारण राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। वही सब्जी मंडी स्थित ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है जहा से मरीजों को ले जानी वाली एम्बुलेंस जाम में घटों फंस जाती है। दुकानदारों ने दुकानों के बाहर लगे ठेल एवं अवैध रूप से किये गये कब्जे के कारण पहले भी कई बार हादसे हो चुके हैं। कस्बा व नगर वासियों के अनुसार कई बार शिकायत करने के बावजूद प्रशासनिक अधिकारियों का इस ओर ध्यान नहीं है। राहगीरों के अनुसार प्रशासन एवं नगर पंचायत की घोर लापरवाही के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

अतिक्रमण के कारण दिन में कई बार जाम में फस जाती एम्बुलेंस

स्थानीय दुकानदारों बताया कि सब्जी मंडी के पास ‘ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाने वाली एम्बुलेंस गम्भीर मरीजों को लेकर जाने वाली एम्बुलेंस जाम में फंस जाती है जिसके कारण मरीजों को उचित समय पर दूसरे अस्पताल में भर्ती नहीं करा पाते जिसके कारण मरीज की जान जाने का खतरा बना रहता है। एवं सड़क के डिवाइडर के दोनों ओर अवैध अतिक्रमण की वजह से हर समय जाम की समस्या बनी रहती है।

कुछ माह पूर्व ही सांड टक्कर एक हुई थी मौत

स्थानीय निवासियों ने बताया कि सब्जी मंडी स्थल पर कुछ माह पूर्व ही सांड ने टक्कर मारकर एक वृद्ध को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिसके बाद उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। उक्त स्थल पर जाम लगाने से पूर्व में भी कई घटनाएं हो चुकी है।  वही सीएससी अधीक्षक डॉ राघवेंद्र सिंह ने बताया कि तहसील प्रशासन को सब्जी मंडी में लगाने वाले जाम की समस्या से लिखित व मौखिक रूप से कई बार अवगत करवाया गया है। लेकिन प्रशासन द्वारा अभी तक कोई सख्ती पूर्ण कार्यवाही नहीं हुई है। तथा उन्होंने ने कहा कि भविष्य में एंबुलेंस के जाम फसने से कोई बड़ी घटना घट सकती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें