
विष्णु सिकरवार
आगरा। किरावली तहसील क्षेत्र के थाना फतेहपुर सीकरी बाइक से सब्जी बेचने गांव की ओर जा रहे युवक को मंगलवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बाईपास पर जयपुर की ओर से आ रहे एक ट्रेलर ने बाइक सवार को रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने मेहनत कर शव को ट्रेलर से बाहर निकाला। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को सुबह बाइक आरजे (05) टीएस(8543) सवार सब्जी और फल लेकर बेचने के लिए गांव की ओर जा रहा था। इसी बीच आगरा की तरफ से आ रहे एक ट्रेलर आरजे (36) जीए (4878) ने पर बाइक सवार को रौंद दिया। उसका शरीर ट्रेलर के पहियों के बीच फंस गया। ट्रेलर सड़क के बीच डिवाइडरों के बीच घुस गया। स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की सूचना थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र दहिया को दी। प्रभारी निरीक्षक हाईवे चौमा चौकी प्रभारी अच्छे राणा पुलिस फोर्स के साथ की घटना स्थल पर पहुंचे। वहां हाइड्रा के माध्यम से काफी मशक्कत के बाद ट्रक को अलग निकलकर पहियों के बीच फंसे हुए शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक हीरो होंडा बाइक से खरबूज व सब्जियां लेकर मंडी जा रहा था। मृतक का नाम चरण सिंह पुत्र मूली ग्राम लखनपुर मोरोली डांग जिला भरतपुर बताया गया है। बाइक पूनम पत्नी चरण सिंह के नाम है। गांव के सरपंच लक्ष्मण सिंह राजपूत ने बताया वह किसान ने पालेज की है अपनी सब्जी खरबूज को बेचने के लिए अक्सर सब्जी मंडी फतेहपुर सीकरी जाया करता था। दुर्घटना के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर काफी पुलिस फोर्स पहुंच गया। स्थानीय लोगों का जमावड़ा बना रहा। ट्रैफिक कंट्रोल के लिए भी पुलिस फोर्स काफी देर तक मशक्कत करनी पड़ी। परिजनों को मोबाइल नंबर पर सूचना दी गई है।