महमूदाबाद, सीतापुर
सेठ रामगुलाम पटेल मेमोरियल इंटर कॉलेज के सभागार में सेठ रामगुलाम पटेल ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के उपाध्यक्ष नरेश चंद्रा, चेयरमैन डॉ हरिश्चंद्रा, निदेशक इंजी•क्षितिज चंद्रा, रेलवे स्टेशन महमूदाबाद के स्टेशन मास्टर विनय वर्मा, प्रिंसिपल सुधीर कुमार एवं वाइस प्रिंसिपल अश्विनी कुमार की उपस्थिति में दुर्गेश कुमार को एसोसिएट ऑफिसर बनने पर उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया गया| एनसीसी के कैडेट्स ने अपने एसोसिएट ऑफिसर को टीका लगाया और उन्हें सलामी दी |
दुर्गेश कुमार ने बताया उन्होंने एनसीसी ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी, कामटी,नागपुर,महाराष्ट्र में 45 दिन तक गहन प्रशिक्षण को पूरा किया और अब एनसीसी के एसोसिएट ऑफिसर बन गए हैं | उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में जो भी उन्होंने सीखा है उसे बच्चों तक भी पहुंचानें के लिये द्रणसंकल्पित हैँ |
इस अवसर पर निर्देशक इंजी• क्षितिज चंद्रा नें एनसीसी ऑफिसर दुर्गेश कुमार को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा की स्कूलों कॉलेजों में एनसीसी गतिविधियों को संचालित करने में एनसीसी ऑफिसर की भूमिका महत्वपूर्ण होती है ऐसे में एनसीसी गतिविधियों के संचालित करने वाले विभिन्न मानकों पर खरे उतरने वाले शिक्षक को ही यह अवसर प्राप्त होता है|
इस अवसर पर अभिभावक, शैलेंद्र यादव,संजय कुमार, वीरेंद्र कुमार, राजेंद्र कुमार, संजय,चंद्रहास, फील्ड ऑफिसर एवं कोऑर्डिनेटर उमेश कुमार, एनसीसी प्रभारी सुनील कुमार, कार्यालय अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सहित शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्राएं उपस्थित रहे |