विष्णु सिकरवार
आगरा। राष्ट्र वादी शिक्षक महासंघ के जिलाध्यक्ष कीर्ति पाल सिंह टाइगर ने एसीएम प्रथम रमन वर्मा जी को इस तपती गर्मी में तापमान के 44 तक पहुंचने और हीट वेव की बार बार समाचारपत्रों और सरकार के द्वारा दी जा रही गाइडलाइन के बाबजूद भी समय परिवर्तन न होने पर विद्यालय समय सात से 10.30 करने का ज्ञापन देकर को अवगत कराया कि रोज किसी न किसी स्कूल में बच्चे बेहोश हो रहे हैं और शिक्षक भी चुनाव कराने के बाद बीमार पड़ गए हैं और साथ ही ये भी ज्ञात कराया कि ज्यादातर प्राइवेट स्कूलों में गर्मी के कारण अवकाश हो चुके हैं। अतः बेसिक में भी समय परिवर्तन कर नैनिहलो के साथ शिक्षको पर कृपा करें।