किरावली के गांव सरसा में सरकारी जमीनों पर दबंगों द्वारा जमकर किए जा रहे अवैध कब्जे

 

विष्णु सिकरवार
आगरा। तहसील किरावली अंतर्गत ब्लॉक फतेहपुर सीकरी के गांव सरसा में दबंग भूमाफियाओं के हौसले बुलंद हैं। तहसील प्रशासन की ढिलाई से
सरकारी जमीनों पर जमकर अवैध कब्जे किए जा रहे हैं। ग्रामीणों की शिकायतों पर कार्रवाई नहीं होने से भूमाफिया जमकर लाभ उठा रहे हैं। सरसा निवासी ओमकार सिंह पुत्र बुद्धाराम द्वारा एसडीएम किरावली को शिकायत में भूमाफियाओं की कारगुजारियों का भंडाफोड़ किया है। ओमकार सिंह ने बताया कि गांव के ही भगवान सिह एवं धर्मेंद्र सिंह उर्फ पप्पू पुत्र मनोज द्वारा अपने परिवारजनों के साथ मिलकर गांज की सरकारी जमीनों को घेरा जा रहा है। गाटा संख्या 256 में दर्ज मोक्षधाम की जमीन में गहरी खाई खोदकर बड़े पैमाने पर मिट्टी का उठान कर लिया गया है। इस मिट्टी से अपने प्लॉट का भराव किया जा रहा है। मोक्षधाम पर ही अवैध दीवाल खड़ी कर ली गई है। एक अन्य गाटा संख्या 258  में दर्ज चकमार्ग की भूमि पर नींव खोदकर अवैध निर्माण गुर रू कर लिया गया है। ओमकार सिंह मे बताया कि  विगत में अनेकों शिकायतें देने के बावजूद तहसील प्रशासन द्वारा कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है। तहसील  प्रशासन को शिकायत करने पर दबंगों द्वारा जान से मारने की धमकी मिल रही है। तहसील प्रशासन ने शीघ्र ही सख्त कार्रवाई अमल में नहीं लाई तो गांव में सरकारी जमीनों का अस्तित्व समाप्त होने लगेगा। ओमकार सिंह ने एसडीएम किरावली  से मांग की है कि मौके पर राजस्व टीम और पुलिस बल भेजकर अवैध निर्माणों को रूकवाया जाए। दबंग भूमाफियाओं के कब्जे में मौजूद सरकारी जमीनों को मुक्त कराया जाए।उपजिलाधिकारी किरावली दिव्या सिंह ने बताया कि शिकायत का संज्ञान लिया जा रहा है। मौके पर टीम भेज कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें