विष्णु सिकरवार
आगरा। अछनेरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों में भगदड़ मच गयी। मण्डल रेल प्रबंधक आगरा तेज प्रकाश अग्रवाल के निर्देशनुसार व वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक आगरा अमन वर्मा के निर्देशन में सहायक जाणिज्य प्रबंधक वोरेंद्र सिंह आगरा के नेतृत्व में बिना टिकट यात्रियों की रोकथाम के लिए अछनेरा रेलवे स्टेशन होकर गुजरने वाली विभिन्न यात्री रेलगाड़ियों में बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा, बिना लुक लगेज, गंदगी फैलाने वालों, रेल क्रॉसिंग करने वालों के विरुद्ध अछनेरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर किलाबंदी करते हुए चेकिंग अभियान चलाया गया। परिणामस्वरूप जाँच के दौरान 110 बिना टिकट यात्रियों से 37500/रुपये अनाधिकृत यात्रा करने वाले 05 यात्रियों से 2000/रुपये तथा 10 यात्रियों से गंदगी फैलाने/ धूम्रपान करने के फलस्वरूप 1500/रुपये सहित कुल 125 यात्रियों से 41,000 /रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। जाँच में आर. के सिंह सी.एम.आई टिकट चेकिंग लहरी राम मीना सी.टी.आई/एएफ, बलजीत सिंह सी.टी.आई, मोहम्मद गुलजार सी टी आई, एवं अन्य टिकट जाँच कर्मचारी मौजूद रहे जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रकार की जाँच मण्डल में निरंतर कराई जा रही है अतः रेल यात्रा कर रहे यात्रियों से अनुरोध है कि वह उचित यात्रा टिकट लेकर एवं निर्धारित सीमा से अधिक सामान को बुक कराकर ही यात्रा करें तथा रेल परिसर में गंदगी न फैलाये।