नशा मुक्ति केंद्र पर युवक की मौत परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

 

विष्णु सिकरवार
आगरा। आगरा जनपद के थाना सिकंदरा क्षेत्र में नशा मुक्ति केंद्र पर एक युवक की मौत हो गई। केंद्र के कर्मचारी युवक के शव को छोड़कर भाग निकले। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने आरोप लगाया है कि युवक को पीटा गया है। पीटकर उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना सिकंदरा के बजरंग नगर में आत्मविज्ञान नशा मुक्ति केंद्र है। यहां मथुरा थाना रिफाइनरी क्षेत्र के गांव बाही निवासी 25 वर्षीय प्रशांत को 22 मार्च 2024 को भर्ती किया गया था। शनिवार सुबह प्रशांत के परिजनों को सूचना दी गई कि प्रशांत की मौत हो गई है। जब परिजन केंद्र पहुंचे तो जानकारी मिली कि नशा मुक्ति केंद्र का संचालक राजेंद्र शव को प्रभा अस्पताल में छोड़ कर फरार हो गया है। परिजनों का आरोप है कि उनके बेटे की पीट पीटकर हत्या कर दी गई। प्रशांत तीन बहनों का इकलौता भाई था। उसके पिता विजय पाल की 2014 में मौत हो चुकी है। परिजनों का रो रोककर बुरा हाल है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया है। केंद्र संचालक राजेंद्र की तलाश की जा रही है। परिजनों ने तहरीर दे दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें