
विष्णु सिकरवार
आगरा। कस्बा अछनेरा सब्जी मंडी चौराहा भरतपुर रोड़ सुबह से शाम तक धकेल लगाने वाले दुकानदारों से रोड़ घिरा रहता है। जिससे राहगीरों को आने जाने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों के अनुसार देखा जाता है सब्जी मंडी चौराहा के दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों के सामने सब्जी व ढकेल वालों को खड़ा करके अपनी जेब गर्म करते हैं और रोड़ से गुजरने वाले राहगीरों को जाम का सामना करना पड़ता है। आए दिन एक्सीडेंट होते रहते हैं इसी को लेकर क्राइम इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह ने अपने पुलिस स्टाफ के साथ रोड पर जाम लगाने वाले ठेल धकेल वालों के खिलाफ अभियान चला कर सब्जी मंडी चौराहा को जाम मुक्त कराकर रोड के किनारे बने मानक का पालन करने के लिए चेतावनी दी। साथ ही दुकानदारों को चेतावनी दी की अपनी दुकान के आगे अतिक्रमण न करें। इस मौके पर एसआई आयुश,एसआई राहुल,एसआई सौवरन सिंह , कांस्टेबल अमित कुमार मौजूद थे।