
महमूदाबाद, सीतापुर।
(अनुज कुमार जैन)
जनपद सीतापुर की ब्लॉक संसाधन केंद्र महमूदाबाद के संबिलियत उच्च प्राथमिक विद्यालय को मॉडल मतदान केंद्र बनाया गया है इस मतदान केंद्र को एक मंडप की तरीके से सजाया गया। जिससे इस मतदान केंद्र के अंदर प्रवेश करने पर ऐसा लग रहा था कि मतदान केंद्र पर वोट देने नहीं बल्कि किसी समारोह को देखने पहुंचे हैं मतदान केंद्र के चारों तरफ से रंग बिरंगे बैलून से सजाया गया हैं। होटल को मतदान के लिए प्रेरित करने का प्रशासन में हर स्तर पर प्रयास कर रहा है गर्मियों को देखते हुए बूथों पर मतदाताओ के लिए पर जल के साथ दूध से बचने के लिए टेंट लगाया जाएगा। प्रशासन में मॉडल, पिंक,आदर्श, युवा और दिव्यांगजन बूथ तैयार किए हैं मतदाताओं को बेहतर सुविधा देने के लिए खास व्यवस्था के लिए पूरे ब्लाक संसाधन केंद्र के इलाके में मॉडल बूथ होंगे। मॉडल मतदान केंद्र सजाने के बाद छात्र-छात्राओं के द्वारा मतदाता जागरूकता की रैली निकाली गई इस रैली में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महमूदाबाद के अधीक्षक डॉक्टर आशीष कुमार सिंह व खंड शिक्षा अधिकारी सीमा चौहान की अगुवाई निकली गई।और इसी के साथ विद्यालय परिवार की तरफ से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।ताकि लोकसभा चुनाव में मत प्रतिशत में वृद्धि हो सके। मतदाताओं के आकर्षण का केंद्र बना यह विद्यालय। रंग-बिरंगे गुब्बारे से प्रवेश द्वार को सजाया गया है। गेट से कमरों तक कारपेट बिछाई गई है इसके अलावा इस बूथ पर एक सेल्फी पॉइंट बनाया गया है। और छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ मतदान करने की प्रक्रिया दिखाते हुए कई नाटक प्रस्तुत किए गए। इससे यह लगता है कि अबकी बार ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में मतदान केन्द्र पर मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिलेगा।इस कार्यक्रम में शिक्षक पुनीत वर्मा ,संदीप वर्मा ,दिनेश वर्मा ,शकील अहमद पीयूष वर्मा ,सिराज अहमद ,अर्जुन सिंह, रंजना मिश्रा,सपना शर्मा,अवंतिका गुप्ता,हिमा सिंह,ज्योति सिंह,मोनिका गुप्ता,सायमा खातून,बंदना श्रीवास्तव ,सना रिज़वी, चांदनी गुप्ता, नैंसी श्रीवास्तव ,दिव्या श्रीवास्तव, नैन्सी शबाना ख़ान बृजेश कुमारी आदि मौजूद रहे।