सीतापुर दिव्यांग मतदाता जागरूकता अभियान रैली को डी डी ओ हरिशचंद्र प्रजापति बीएसए अखिलेश कुमार दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी राजकुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया रवाना । दिव्यांग मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत विकास भवन से होते हुए वाया आंख अस्पताल होते हुए वाया राजकीय इंटर कॉलेज होते हुए दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग पर समापन हुई । दिव्यांगों ने रैली निकालकर मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया । रैली में दिव्यांगों ने ठाना है मतदान प्रतिशत बढ़ाना है । कोई भी मतदाता छूट न पाए मतदाता का फर्ज निभाएं । वृद्ध युवा महिल दिव्यांग चलो हम सब कर मतदान । सबसे पहले मतदान करो फिर जलपान करो । सीतापुर मेरी शान है सब मिलकर करें मतदान । ताख्तियां लेकर जागरूक करने में दिव्यांगों ने अपना विशेष योगदान प्रदान किया । इस अवसर पर मुख्य लिपिक कमलेश कुमार, गजेंद्र प्रताप, विक्रम ,महिपाल, इश्तियाक, माया मानसिक अंध बधिर सेवा समिति प्रमोद मिश्रा , सरोज मिश्रा आत्मनिर्भर दिव्यांग एकता फाउंडेशन के राष्ट्रीय महासचिव बिन्दू मौर्या , कोषाध्यक्ष विजय पाल, जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार मौर्य , कौशल किशोर यादव, रत्नेश श्रीवास्तव, भागीरथ, किरन, अनीता,अनूप आदि दिव्यांगजन मौजूद रहे।