मलपुरा पुलिस ने एमपी में वांछित दस हजार के इनामी अपराधी को किया गिरफ्तार

 

विष्णु सिकरवार
आगरा। आगरा पुलिस कमिश्नर के आदेश पर पुलिस सख़्ती से जगह-जगह चेकिंग अभियान चला रही है। तो वही एसीपी अछनेरा पूनम सिरोही के मार्गदर्शन में,थाना मलपुरा पुलिस भी जगह-जगह सख़्ती से चेकिंग अभियान चला रही है। पुलिस मुजरिमों को ढूंढ ढूंढ कर जेल भेज रही है। मलपुरा नहर पर चेकिंग के दौरान मुखबिर खास ने बताया कि, मध्य प्रदेश से वांछित चल रहा अपराधी दस हजार का इनामियां पथौली नहर पर खड़ा है। सूचना के आधार पर थाना मलपुरा प्रभारी ईश्वर सिंह तौमर ने तुरंत घेराबंदी कर अभियुक्त को पथौली नहर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त कल्पेंद्र चाहर उर्फ के.डी पुत्र रामवीर सिंह निवासी कस्बा मलपुरा उम्र करीब 35 वर्ष को मलपुरा पुलिस ने पकड़कर मध्य प्रदेश पुलिस को सूचना देकर आवश्यक कार्यवाही हेतु उनके सुपुर्द कर दिया। थाना मलपुरा प्रभारी ईश्वर सिंह तौमर ने बताया कि अभियुक्त कल्पेंद्र चाहर उर्फ के. डी मध्य प्रदेश में वांछित चल रहा था। जिस पर दस हजार का इनाम रखा था। थाना मलपुरा में भी पहले से कई मुकदमे चल रहे हैं। पथौली नहर से पड़कर 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मध्य प्रदेश पुलिस को सुपर्द कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें