मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ ने मिश्रिख के मेला मैदान में चुनावी जन सभा को किया सम्बोधित

 

मिश्रिख /सीतापुर
भाजपा प्रत्यासी अशोक कुमार रावत के समर्थन में प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ ने मिश्रिख के मेला मैदान में चुनावी जन सभा को सम्बोधित करते हुए कहा । कि दुनिया आज सीतापुर की तरफ देख रही है । सनातन को गाली देने का फैशन बन गया है । आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं । सनातन विरोधी कहां ठहर पाएंगे । सीएम योगी ने कहा नैमिषारण्य के विकास के लिए वोट करें । यहां हवाई सेवा की शुरूआत करने जा रहे हैं । उन्होने कहा कि नैमिष के हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा । प्रभु श्रीराम पर विश्वास करने वाला ही काम करेगा । विपक्षियों पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि राम भक्तों पर गोली चलाने वाले काम नहीं कर सकते । उन्होने कहा कि अबकी बार 400 पार करें । हमने बदलते भारत को देखा है । दुनिया में भारत ने अपना सम्मान बढ़ाया है । धारा 370 समाप्त किया है । बदलते भारत में लगातार विकास हो रहा हैं । प्रधान मंत्री गरीब अन्न योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को फ्री में राशन मिल रहा है । सड़कों का चौड़ीकरण हो रहा है । महिलाओं को उज्वला गैस सिलेंडर प्रदान किए गए है । डबल इंजन की सरकार लगातार विकास कर रही है । सीएम योगी ने कहा कि पहले की सरकारों में बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं थीं । आज उनकी तरफ आंख उठाने की हिम्मत नही पड़ती है । भाजपा की सरकार में योजनाओं का पैसा दिल्ली, लखनऊ से सीधे गरीब के खाते तक पहुंच रहा है । 12 करोड़ घरों में शौचालय निर्मित कराए गए हैं । सीएम योगी ने कांग्रेस और सपा पर जमकर हमला बोला । उन्होंने कहा कि जब वोट हाथ या साइकिल को जाता था । तो अयोध्या काशी के मंदिरों में हमला होता था । सपा सरकार के समय प्रदेश में हमले होते थे। अखिलेश यादव आए तो आतंकवादियों के मुकदमे वापस लिए गए । राम भक्तों पर झूठे मुकदमे लिखे गए । उनको जरा भी शर्म नहीं आई । प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर समाजवादी पार्टी ने कुछ नहीं कहा लेकिन माफिया मुख्तार अंसारी की मौत पर उसके घर तक गए । ये समाजवादी पार्टी वाले राम भक्तों पर गोली चलाते हैं । और माफियाओं के समर्थक हैं। इन लोगों से बदला लेने का समय आ गया है । आप लोग भाजपा को भारी मतों से मतदान करके ही इन गुंडा माफियाओं से बदला ले सकते है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: