*#कछौना(हरदोई):* शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था सन साइन स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगर अध्यक्ष राधारमण शुक्ला उर्फ पंकज ने फीता काटकर प्रदर्शनी की शुरुआत की। मुख्य अतिथि द्वारा छात्र-छात्राओं द्वारा तैयार किए गए विभिन्न प्रकार के मॉडलों का अवलोकन किया। छात्र-छात्राओं ने शिल्प, अंतरिक्ष, शिक्षा, विकास कार्य, पर्यावरण, प्राचीन संस्कृति, स्वास्थ्य आदि विषयों की बेहतरीन मॉडल प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। विभिन्न मॉडलों के माध्यम से बेहतर जीवन पद्धति के लिए संदेश दिया।
नगर प्रमुख राधा रमण शुक्ला ने बताया कि विद्यालयों में इस तरह के आयोजन से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। उसमें वैज्ञानिक सोच विकसित होती है। विज्ञान के कारण मानव जीवन सुगम हुआ है।
सनशाइन प्रबंधक सुनील सोनी ने बताया कि छात्रों में वैज्ञानिक नवाचार विचारों, तार्किक सोच बढ़ती है। वैज्ञानिक विषय में रुचि पैदा करना है।
छात्र-छात्राओं में अंशिका कनौजिया ने लैपटॉप, अनुष्का वर्मा ने वाल हैंगिंग, आकृति वर्मा ने फ्लावर प्लांट, नैना कश्यप ने वॉटर डिस्पेंसर, समीक्षा ने हाउस, कृति पटेल ने टेबल लैंप, गर्व सोनी ने व्हील, उज्ज्वल ने प्रभु श्री राम मंदिर, अमृता ने कैंडल स्टैंड, रिया गुप्ता ने वाटर साइकिल, रिद्धि शुक्ला ने स्कूल, अपूर्ण सोनी ने एयर पल्यूशन, शुभम वर्मा ने चंद्रयान, अवंतिका वर्मा ने विंड मिल, तन्वी ने वोलकेनो, वंदिता सिंह ने सोलर पावर इंटीग्रेशन, परी अग्रवाल ने वाटर अलार्म, साक्षी गुप्ता ने माइक्रोस्कोप, रौनक सिंघल ने चंद्रयान, तान्या ने स्टेट कैपिटल, लक्ष्य ने वाई-फाई, आराध्या ने टेलीस्कोप, असद ने वोल्कानो, अर्पित ने एनर्जी प्रोडक्शन बाय वेस्ट, सोमेंद्र ने सोलर सिस्टम, रोहिणी ने वॉटर पुरीफिकेशन, अनुराग ने स्मोक ऑब्जर्वर, अनय व आज़म ने ऑटोमेटिक फायर एक्सार्ट गुइसर, लाटी ने वॉटर अलार्म, विभिन्न विषयों के ज्ञानवर्धक मॉडल प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। सभी उपस्थित अभिभावकों व प्रबुद्ध जनों ने बच्चों के मॉडलों की प्रस्तुति को सराहा।
इस अवसर पर प्रबुद्ध जन, अभिभावक, व्यापार मंडल, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, सभासद, शिक्षक गण अनिल गुप्ता, लाल बहादुर सिंह, पत्रकार मनोज तिवारी, पीडी गुप्ता, जय बहादुर सिंह, सुनील अवस्थी, संदीप अस्थाना, प्रधानाचार्य मोहम्मद शोएब, योगेश सिंह, अतुल शुक्ला, अंकुल सोनी, आयुष गुप्ता, नवनीत कुमार, सिम्मू आदि प्रबुद्ध जनों ने छात्रों की हौसला अफजाई की।