
*#कछौना(हरदोई):* गुरुवार को भारत निर्वाचन आयोग एवं जिलाधिकारी के आदेशों के क्रम में नगर पंचायत कछौना पतसेनी के राजकीय दीक्षा विद्यालय कछौना मतदान केन्द्र के मतदेय स्थल 237 एवं 240 पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु लिपिक जय बहादुर सिंह के द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मतदाताओ से अपील की गई कि दिनांक 13.05.2024 दिन सोमवार को परिवार के साथ स्वयं मतदान करें और अन्य लोगों को भी प्रेरित करें। विद्यालय में बच्चों से संवाद करते हुए कि वह लोग अपने माता पिता और अन्य संबंधियों को मतदान के बारे में अवश्य बतायें। इसके पश्चात स्वीप कलेंडर व पम्पलेट वितरण किए गए।
इस अवसर पर राजकीय दीक्षा विद्यालय की प्रधानाध्यापिका वंदना सिंह, प्रवीण कुमार, सौरभ गुप्ता, शकील एवं नगर पंचायत कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।