मोहम्मदी खीरी उप जिलाधिकारी पंकज श्रीवास्तव ने अवैध खनन में लगे मोहम्मदी थाना क्षेत्र में बालू से लदे दो डंफर और दो ट्राली कुल चार गाडियां सीज की सुबह खनन
माफियाओं को पकड़ने के लिए साइकिल से क्षेत्र में निकल कर अभियान चलाया मोहम्मदी चौराहे से पुवाया तिराहे तक अभियान चलाया सभी गाडियां पकड़कर सीज कर दी गई और खनन विभाग को रिपोर्ट भेज दी गई इस कार्यवाही में नायब तहसील दार भी मौजूद रहे