
वोट देना हमारा संवैधानिक अधिकार है, हमें इसका प्रयोग करना चाहिए, महापर्व में सभी को करनी चाहिए सहभागिता
विष्णु सिकरवार
आगरा। मंगलवार को मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी आगरा और संस्कार भारती नाट्य केंद्र द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान 2024 के तहत नारायण नगर बोदला, राहुल नगर बोदला सराय बोदला में विभिन्न स्थानों पर उमा शेखर द्वारा लिखित नुक्कड़ नाटक “मेरा मत मेरा अधिकार“ प्रस्तुत किया गया। चन्द्र शेखर बहार्व के निर्देशन में सुरेंद्र पिप्पल, चंद्रशेखर बहावर, ओमकार गुप्ता, लक्ष्य चन्द्रा, श्रेष्ठ कुमार, ओशी मंगल, जितेंद्र और रूपेश कुमार आदि कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया कि मतदान से ही देश का भविष्य तय होता है। जनपद में तृतीय चरण में 07 मई को आगरा में मतदान होना है, इस लोकतंत्र के महापर्व में सबको अपनी-अपनी भागीदारी निभानी होगी। सभी ने मिलकर क्षेत्रीय लोगों को मतदाता जागरूकता की शपथ द्वारा दिलवाई। मतदान के प्रति लोगों में गजब का उत्साह देखा गया।
उक्त अवसर पर ओमवती, बनिया कुशवाह, मायावती, मनीषा, लक्ष्मी, रानो, भोला, पुष्पा देवी, सतीश आदि उपस्थित रहे।