विष्णु सिकरवार
आगरा। किरावली कस्बे के गांव अभुआपुरा गांव निवासी जगदीश ने स्थानीय थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दिया। इसमें उसने आरोप लगाया कि बोते गुरुवार को रात करीब आठ बजे वह अपने खोखे पर चाय बना रहा था। तभी गांव निवासी बौली और सत्येंद्र उसकी दुकान पर पहुंचकर गुटखा, तंबाकू सहित अन्य सामान लिए। लेकिन बिना पैसा दिए ही जाने लगे। इस टौरान सामान का दाम मांगने पर आरोपी नाराज हो गए, साथ हो गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर उसकी पिटाई कि। पीड़ित की तहरीर पर थाना पुलिस ने दो आरोपित के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज किया।