खैराबाद सीतापुर
जहां एक ओर भाजपा सरकार सबका साथ और सबका विकास एवं भ्रष्टाचार मुक्त शासन का झंडा बुलंद कर रही है वहीं दूसरी ओर सरकारी अधिकारी और ठेकेदार शासन की नीतियों पर पलीता लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है। ताजा मामला नगर पालिका खैराबाद अंतर्गत मोहल्ला नई बस्ती में लोक निर्माण विभाग से बन रही बड़े मखदूम साहब की मजार से लेकर राष्ट्रीय राज्य मार्ग संख्या चौबीस को जोड़ने वाली सड़क से संबंधित है। अभी उगली पर ही गिनने भर के दिन बीते है और यह सड़क उधड़ने लगी है ।सड़क निर्माण के समय ही निर्माण में हो रही घोर अनियमितता को देखकर पनवाडिया वार्ड के सभासद उमेश जायसवाल सहित आधा दर्जन लोगों के द्वारा अवर अभियंता से शिकायत भी की गई जिस पर उन्होंने तत्समय यह कहकर कोई सुधार न करने को कहा था कि इस सरकार में कोई डाल में नमक नहीं खाता बल्कि हम लोगो को मोटी रकम देनी पड़ती है। महत्वपूर्ण तो यह है कि इस बात को भी मीडिया के माध्यम से उठाने के बावजूद भी संबंधित पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। मोहल्ले के लोगो ने जैसा सोचा था वैसा ही निकला । जब चंद दिन में सड़क का यह हाल है तो माह व वर्ष बीतने पर क्या होगा? यह तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन ठेकेदार व अवर अभियंता के हाथ बहुत लंबे है ,यह हर कोई समझ रहा है।इस सम्बंध में मोहल्ले के सभासद उमेश जायसवाल,राजेंद्र सिंह,रघुनंदन,संजय ,विशाल अमित,राम पाल शाक्य ,बनवारी,महेश आदि लोगो ने पुनः लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद से शिकायत कर अविलंब मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही की मांग की है।