पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। तेल कंपनियों की ओर से फुटकर में पेट्रोल और डीजल के रेट में लगातार वृद्धि की जा रही है।इससे आम आदमी की जेब कट रही है। अतिरिक्त आर्थिक दबाव पड़ रहा है। इससे लोगों का बजट गड़बड़ा रहा है। पेट्रोलियम पदार्थों के दाम बढ़ने से ट्रांसपोर्ट का रेट भी बढ़ गया है। वाहनों का मालभाड़ा बढ़ा दिया गया है। कमर्शियल वाहनों से खाने-पीने की चीजें मंगाई जाती हैं, इसलिए जरूरत की वस्तुओं के रेट भी बढ़ गए हैं।
बुधवार को 80 पैसे प्रति लीटर वृद्धि के साथ पेट्रोल 106.06 और डीजल 97.63 रुपये प्रतिलीटर हो गए। इसी प्रकार से डीजल के भाव बढ़ते रहे तो इसी सप्ताह में इसका दाम प्रति लीटर 100 रुपये के पार हो जाएगा। प्रीमियम रेंज में पेट्रोल 110.25 और प्रीमियम रेंज डीजल 100.95 रुपये प्रति लीटर हुआ है।इसके अतिरिक्त सीएनजी भी तीन रुपये प्रतिकिलो महंगी हुई है। पीएनजी में दो रुपये से पांच रुपये तक बढ़ोतरी हुई है। इससे लोगों पर असर दिखाई देना शुरू हो गया है। परिवहन खर्च के चलते बाहर से आने वाले सामान महंगे हाे गए हैं।
ईंधन के भावों में लगातार वृद्धि से आम आदमी पर भी प्रभाव पड़ना शुरू हो गया है। वहीं एलपीजी के अलग-अलग किलोग्राम के सिलेंडर महंगे हुए हैं तो कुछ सस्ते भी हुए हैं। गैस अथारिटी आफ इंडिया के उपमहाप्रबंधक गौरीशंकर मिश्र ने बताया कि सीएनजी के दाम में तीन रुपये की बढ़ोतरी हुई है। वाराणसी एलपीजी वितरक संघ के प्रवक्ता मनीष चौबे ने बताया कि एलपीजी के कुछ सिलेंडरों के दाम बढ़े हैं। अभी घरेलू गैस सिलेंडर इससे अछूता है।
आप भी जान सकते हैं पेट्रोल-डीजल की प्रतिदिन की कीमत
आप भी प्रतिदिन पेट्रोल के साथ डीजल की कीमत को जान सकते हैं। प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपडेट होती हैं। मोबाइल पर घर बैठे रेट जान सकते हैं। इसके लिए आपको मोबाइल पर आरएसपी के साथ अपने शहर का कोड डालना होगा। इसके बाद 9224992249 नंबर पर संदेश भेजना होगा। शहर के कोड के लिए आपको परेशान नहीं होना है, क्योंकि शहर कोड इंडियन आयल आइओसीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगा।
यहां चेक करें- https://iocl.com/Products/PetrolDieselPrices.aspx
बता दें कि 22 मार्च 2022 से तेज की कीमतों में उछाल शुरू हुई। बढ़ती कीमतों के चलते आम जरूरत की चीजों में महंगाई बढ़ने का क्रम शुरू हो गया हैं।
एलपीजी के दामों में बदलाव एक नजर में
एलपीजी – एक अप्रैल – एक मार्च
14 किलोग्राम – 1013 – 1013 (रुपये में
पांच किलोग्राम – 371.50 – 371.50
10 किलोग्राम – 722 – 713.50
पांच किलो कंपोजिट – 371.50 – 371.50
19 किलोग्राम – 2410 – 2146
पांच किलो एफएलटी – 665.50 – 593
19 किलो नैनो – 2639 – 2393.50
19 किलो एक्ट्रा – 2432.50 – 2168
गैस – पुराना – नया मूल्य
सीएनजी – 68.98 – 69.98 रुपये प्रतिकिलो
पीएनजी घरेलू – 37.22 – 39.22 रुपये एससीएम
पीएनजी होटल – 45.65 – 51.66 रुपये एससीएम
पीएनजी उद्योग – 44.14 – 50.40 रुपये एससीएम