निजी विघालयों की मनमानी पर जल्द लगाम नहीं लगा तो करेंगे आंदोलन

 

विष्णु सिकरवार
आगरा। आगरा जनपद के निजी स्कूलों में विघार्थियों के अभिभावकों से अवैध उगाही करने के चलते स्कूलों में अनुपयोगी पादय पुस्तकों को खरीदने को मजबूर किया जाता है जिसका मूल्य कई गुना अधिक होता है स्कूल में कम्प्यूटर आदि के नाम पर व अनेकों तरीके से अभिमावकों को लूटने का कार्य धडल्ले से किया जा रहा। इस शुक्रवार को किसान मजदूर नेता चौधरी दिलीप की अगुवाई में सैकड़ो किसानों ने शुक्रवार को मंडलायुक्त कार्यालय पहुंचकर अपर आयुक्त यशवर्धान श्रीवास्तव को मंडलायुक्त के नाम पर ज्ञापन सौंपा ज्ञापन के माध्यम के आदेशानुसार स्कूल कॉलेजों से 90 मीटर परिधि के अन्दर किसी प्रकार की पान गुटका, बीडी, सिगरेट, शराब व भांग की दुकान नही होनी चाहिये लेकिन सरकार के आदेशों का धडल्ले से उललघन किया जा रहा है। स्कूलों व कॉलेजों के पास ऐसी व्यसनों को बेचा जा रहा है। जनपद के निजी विद्यालयों संस्थाओं की मनमानी से अभिभावक काफी त्रस्त हैं तथा लगातार शिकायतों के बाद भी विद्यालयों पर कार्यवाही न होना प्रशासन पुलिस प्रशासन व शिक्षा विभाग की गैर जिम्मेदारी को दर्शाता है। जो कि निजी विद्यालयों की मनमानी को नजरंदाज कर खुला संरक्षण, असीम अनुकम्पा व मिली भगत को स्पष्ट दर्शाता कि निजी स्कूल प्रशासन द्वारा खटारा एवं पुराने वाहनों का प्रयोग कर बच्चों को वाहनों में कैपिसिटी से कई गुना अधिक बच्चों को दूँस ढँस कर स्कूल से लाया ले जाया जाता है। जिससे बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जाता है। जबकि अभिभावकों से पूरा किराया बसूल किया निजी स्कूल प्रशासन द्वारा किधार्थियों क आन्तरिक मूल्यांकन नम्बरों दिये जाने की आड़ में बच्चों के अभमिमावकों पर टयूशन स्कूल टीचरों से पढाने का दबाब बनाया जाता है। जिसकी एबज में मोटी फीस ली जाती है। जिससे अभिमाव्कों का जरूरत से ज्यादा आर्थिक उत्पीडन किया जा रहा है। वही किसान मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह ने बताया कि विद्यालयों कि समस्याओं का 15 दिन के अंदर जांच कर दोषी विघालयों पर कार्रवाई सुनिश्चित नहीं हुई तो किसान व अभिभावकों के साथ आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा। ज्ञापन सौंपने वालो में दाताराम लोधी बाबूलाल चौधरी सत्यपाल सिंह जूरैल रतन सिंह कुशवाह गभीर बघेल विष्णु भगवान शर्मा रोहन सिंह खरग सिंह विजेंद्र सिंह कुशवाह राम कुमार शर्मा गौरव यादव अन्नू ठाकुर राजा धनगर भोला पंडित आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: