कासगंजः जिले में एक बार फिर से मुख्यमंत्री योगी का बुलडोजर गरजा है. प्रशासन ने ब्लॉक की जगह पर अवैधरूप से बने एक मकान और तीन दुकानों पर बुलडोजर से धराशाई कर दिया. दबंगों ने इस जगह पर लगभग 25 वर्षों से कब्जा कर रखा था.
दरअसल, मामला कासगंज जनपद की सहावर तहसील क्षेत्र का है, जहां विगत 25 वर्षों से ब्लॉक की सरकारी जमीन पर छोटे पुत्र गोकुल, गोकुल पुत्र देवी राम ने अवैध रूप से एक मकान और तीन दुकानों का निर्माण करके कब्जा कर रखा था. कासगंज जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देश पर उप जिलाधिकारी सहावर रविंद्र कुमार और क्षेत्राधिकारी सहावर अजीत सिंह ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर सोमवार को अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया है.