* *मुखबिर की सूचना पर कछौना पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया भंडाफोड़ शस्त्र बनाने के उपकरण सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार*

 

*कछौना, हरदोई।* आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध शस्त्रों के निर्माण प्रयोग पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी की निगरानी में व क्षेत्राधिकारी बघौली के नेतृत्व में कोतवाली कछौना पुलिस टीम द्वारा भारी मात्रा में अवैध शस्त्र व शस्त्र बनाने की फैक्ट्री से दो तमंचे, दो अर्द्ध निर्मित तमंचे, दो जिंदा व एक खोखा कारतूस एवं भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद कर दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
बतातें चलें शनिवार को कोतवाली कछौना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रैसो चौराहा पर कछौना पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहन चेकिंग कर रही थी, तभी मुखबिर की सूचना पर गढी कमालपुर मार्ग पर बबूल के जंगल में कुछ अवैध शस्त्र बनाने की सूचना प्राप्त हुई कछौना पुलिस टीम ने तत्काल तत्परता दिखाते हुए गढी कमालपुर मार्ग पर बबूल के जंगल में छापा मारा इस दौरान, पुलिस टीम ने चारो ओर से घेराबंदी कर दो व्यक्तियों को पकड लिया गया । पकडे गये व्यक्तियों ने अनिल कुमार पुत्र स्व० सेवकराम निवासी ग्राम भगवन्तपुर थाना संडीला, हरदोई व भरत पुत्र रामविलास निवासी भीरीघाट थाना कछौना, हरदोई बताया एवं मौके से दो तमंचे 12 बोर, दो अर्द्ध निर्मित तमंचे 12 बोर, दो जिंदा कारतूस 12 बोर, एक खोखा कारतूस 12 बोर, भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण सहित। पकड़े गए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बरामद अवैध शस्त्रों के संबंध में अभियुक्तों के विरुद्ध शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया। पकडे गये अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि वह तमंचा बनाकर उचित दामों पर बेचकर धन अर्जित कर अपना जीवन यापन करते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: