*कौशाम्बी* पिपरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मखऊपुर गांव के रहने वाले राकेश दिवाकर पुत्र राम लखन दिवाकर पेशे से पत्रकार हैं, जो बीते शनिवार की रात थाना क्षेत्र के बूंदा चौराहे पर दवा लेने के गए हुए थे, दवा की दुकान बंद होने के कारण राकेश वही खड़े हो कर इंतज़ार करने लगे , तभी वही पर मौजुद राज कुमार पुत्र शिवभजन व राज पुत्र स्व. राकेश निवासी ग्राम बूंदा और सुरेश उर्फ सौरभ पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी ग्राम पिपरी साथ ही बड़े लाल यादव पुत्र स्व. मूलचंद्र निवासी ग्राम रामपुर थाना चरवा एवं सोनू यादव पुत्र राम सजीवान निवासी ग्राम फुलवा थाना एयरपोर्ट जनपद प्रयागराज, उक्त सभी एकराय होकर राकेश को गाली गलौज करते हुए आए और डंडा ईट, लात घूसों बेल्ट से मारने पीटने लगे और मारपीट करते हुए राकेश को झाड़ियों की तरफ घसीटने लगे। इसके बाद राकेश ने किसी तरह से अपना बचाव किया और विपक्षियों के चंगुल से निकलकर अपनी जान बचाई। मारपीट के दौरान आरोपियों ने राकेश को जाति सूचक शब्दो का प्रयोग करते हुए धमकी दिया ज्यादा खबर चलाओगे तो मार कर फेक देंगे गाली गलौज करते हुए चले गए राकेश दिवाकर ने बताया कि उक्त सभी खनन माफिया और दबंग किस्म के लोग हैं जिनसे उसे उसकी जान का खतरा है, क्योंकि पूर्व में कई थाना क्षेत्र में जेसीबी मशीन से हो रहे अवैध खनन की ख़बर उसने चलाई थी, जिसको लेकर उक्त दबंग लोग बौखलाए हुए हैं। मामले की सूचना राकेश द्वारा पिपरी थाना प्रभारी को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया थाना प्रभारी ने मामले गंभीरता से लेते हुए राकेश की तहरीर पर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए, मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।