
*कुल 10 अदद निर्मित/अर्द्धनिर्मित अवैध तमंचे,कारतूस व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद*
नैमिष टुडे
सीतापुर,महमूदाबाद(अनुज कुमार जैन)
दिनांक 09.04.24
पुलिस अधीक्षक सीतापुर चक्रेश मिश्र द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 एवं त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने तथा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने हेतु अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने तथा अवैध शस्त्र निर्माण, बिक्री एवम् परिवहन की रोकथाम हेतु ऐसे आपराधिक कृत्यों में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है ।
दिये गये निर्देश के क्रम में दिनांक 09.04.24 अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ.प्रवीन रंजन सिंह के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद श्री दिनेश शुक्ला के नेतृत्व में थाना महमूदाबाद पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 02 अभियुक्तों 1.राजेन्द्र पासी पुत्र रामपाल ग्राम मोहाला थाना सदरपुर सीतापुर 2. रोहित लोनिया पुत्र सोमवारी निवासी गढीपुरना मजरा खानपुर भोईया थाना रेउसा जिला सीतापुर को अनम भटठा भरहरमऊ महमूदाबाद के पास से अवैध शस्त्रों का निर्माण करते हुए गिरफ्तार किया है। मौके से अवैध शस्त्र फैक्ट्री जिसमें 10 अदद निर्मित/अर्द्धनिर्मित अवैध तमंचे, 07 नाल व 02 कारतूस एवम् भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए । उक्त अवैध शस्त्र फैक्ट्री बरामदगी के संबंध में थाना स्थानीय पर अभियोग अंतर्गत धारा 5/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त राजेंद्र उपरोक्त थाना हाजा का हिस्ट्रीशीटर (HS-2266) अपराधी है एवम् इसके विरुद्ध जनपद बाराबंकी में भी अभियोग पंजीकृत हैं, दोनो अभियुक्त अभ्यस्त किस्म के अपराधी हैं जिनके विरुद्ध पूर्व में भी चोरी/नकबजनी/अवैध शस्त्र एवम् मादक द्रव्य आदि जैस आपराधिक कृत्यों के संबंध में कई अभियोग पंजीकृत है। अवैध शस्त्र फैक्ट्री की बरामदगी से जनपद में अवैध असलहे के प्रयोग में प्रभावी नियंत्रण संभव हो सकेगा। जनपद में अपराध एवम् अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर इसी प्रकार चलती रहेगी।
पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0-146/2024 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट थाना महमूदाबाद सीतापुर।
अभियुक्तों का नाम व पता-
1.राजेन्द्र पासी पुत्र रामपाल ग्राम मोहाला थाना सदरपुर सीतापुर (हिस्ट्रीशीटर)
2. रोहित लोनिया पुत्र सोमवारी निवासी गढीपुरना मजरा खानपुर भोईया थाना रेउसा जिला सीतापुर
बरामदगी विवरण –
अवैध शस्त्र फैक्ट्री जिसमें-
• 04 अदद तमंचा देशी 12 बोर
• 04 अदद तमंचा 315 बोर
• 02 अर्ध-निर्मित बॉडी
• 07 नाल लोहा
• 01 अदद कारतूस जिन्दा 315 बोर
• 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर
• भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण
पुलिस टीम–
1. व0उ0नि0 अरविन्द कुमार कटियार
2. उ0नि0 अमित कुमार पाण्डेय
3. उ0नि0 मनोज कुमार दूबे
4. हे0का0 राजेन्द्र यादव,
5. हे0का0 पाखण्डुराम कनौजिया
6. का0 हरिशंकर सिंह ,
7. का0 विपिन
आपराधिक इतिहास राजेन्द्र पासी (HS-2266) उपरोक्त-
क्र0स0 मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद
1. 188/19 457/380/411 भादवि थाना महमूदाबाद सीतापुर
2. 187/19 380/411 भादवि थाना महमूदाबाद सीतापुर
3. 504/19 457/380/411 भादवि थाना बिसवां सीतापुर
4. 99/20 457/380/411 भादवि थाना बिसवां सीतापुर
5. 195/20 457/380/411 भादवि थाना बिसवां सीतापुर
6. 214/20 3(1) यू0पी0 गैंगस्टर एक्ट थाना सदरपुर सीतापुर
7. 258/20 25(1) आर्म्स एक्ट थाना बिसवां सीतापुर
8. 46/23 25(1) आर्म्स एक्ट थाना फतेहपुर बाराबंकी
9. 374/23 25(1) आर्म्स एक्ट थाना सदरपुर सीतापुर
10. 146/24 5/25 आर्म्स एक्ट थाना महमूदाबाद सीतापुर
आपराधिक इतिहास रोहित लोनिया उपरोक्त-
क्र0स0 मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद
1. 188/16 380 भादवि थाना तम्बौर सीतापुर सीतापुर
2. 272/17 401 भादवि थाना तम्बौर सीतापुर सीतापुर
3. 35/18 8/21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना तम्बौर सीतापुर सीतापुर
4. 468/21 457/380/411 भादवि थाना रेऊसा सीतापुर सीतापुर
5. 389/22 4/25 आर्म्स एक्ट थाना तम्बौर सीतापुर सीतापुर
6. 272/23 379/411/413 भादवि थाना रेऊसा सीतापुर सीतापुर
7. 146/24 5/25 आर्म्स एक्ट थाना महमूदाबाद सीतापुर