सीएचसी टड़ियावा मैं तैनात संविदाकर्मी पीएमडब्ल्यू अमित वर्मा का बीमारी के चलते 28 मार्च को देहांत हो गया था इसी को लेकर जिले के सभी संविदा कर्मचारियों ने एनएचएम जिला अध्यक्ष जावेद खान की अगवाई में कुछ धन एकत्रित कर सोमवार को उनके पैतृक गांव वहेडा हरियावाँ पहुंच कर तेहरवीं में शामिल हुए और 175000 का चेक स्वर्गीय अमित वर्मा की पत्नी प्रीति वर्मा को बेटी की पढ़ाई व उज्वल भविष्य के लिए सौंपी। आपको बताते चले कि संविदा कर्मियों को शासन से सैलरी के अलावा कोई भी लाभ नहीं दिया जाता है न ही मृतक आश्रित में नौकरी न किसी भी प्रकार का बीमा योजना न महंगाई भत्ता दिया जाता है इसी तरह प्रदेश में जब भी कोई ऐसी घटना होती है तो संबंधित जिले के संविदा कर्मी इस प्रकार से अपने साथी का स्वर्ग वास होने पर एनएचएम संगठन के द्वारा कुछ धन एकत्रित कर उसके परिवार को सौप दिया जाता हैं
जिला महामंत्री एनएचएम डॉ राम लखन ने कहा है किसी भी कर्मचारी का स्वर्गवास होने से उसका परिवार दूसरो पर आश्रित हो जाता हैं ऐसे में इस सहयोग राशि से उसके परिवार को कुछ सहयोग भी मिलेगा।