– उप मुख्यमंत्री, विधायिका के साथ पी गए थे यहां चाय
– नाले से उठती बदबू से लोगों की दुकानदारी प्रभावित
नैमिष टुडे
महमूदाबाद-सीतापुर।(अनुज कुमार जैन) गत वर्ष के माह जुलाई में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ग्रामीण इलाकों में विकास को गति प्रदान करने के उद्देश्य से ग्राम चौपाल नामक आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने आये थे, जहां पर उन्होंने अपनी सरकार की तमाम योजनाओं सम्बन्धी स्पीच देने के उपरांत कार्यक्रम समापन होंने के बाद वापसी करते समय महमूदाबाद कस्बे में स्थित रामकुण्ड चौराहे पर मौजूद बाबूलाल की चाय वाली दुकान पर स्थानीय विधायिका आशा मौर्य व अन्य भाजपाइयों के साथ उन्होंने रुककर चाय पी थी, तब से बाबूलाल चाय वाला महमूदाबाद नगर में काफी प्रसिद्ध हो गया था। विदित हो कि इसके कुछ माह बाद एक सब्जी विक्रेता ने बाबूलाल की दुकान से कुछ दूरी छोड़कर बताई जा रही नगर पालिका की ज़मीन पर लोहे की शटरनुमा दुकान रख ली थी, इस संबंध में शिकायत मिलने पर स्थानीय नगर पालिका ने रखी गयी लोहे की दुकान को आनन फानन में हटवा दिया था, फिर इसी स्थान पर बने नाले की सफाई के नाम पर नालों के भारी भरकम ढक्कन हटाये गये थे, बाद में कुछ दुकानदारों ने खुद के मज़दूर लगाकर ढक्कन रखवा लिए थे, तथा कुछ लोगों के नगर पालिका प्रशासन ने नाले पर ढक्कन रखवा दिए थे, लेकिन तब से लेकर आज तक लगभग 4 महीने बीत जाने के बावजूद जिस दुकान से उप मुख्यमंत्री व स्थानीय विधायिका चाय पीकर गए थे, उसकी दुकान के आगे स्थित नाले के ढक्कन अभी तक नही रखे जा सके है, बताया जाता है कि उसकी दुकान के आगे के नालों के हटाये गए ढक्कन भी गायब हो चुके है। हालांकि मुख्य चौराहे पर स्थित नाले के कई ढक्कन न होने से खुले नाले से इस गर्मी में काफी सड़न भरी बदबू उत्पन्न हो रही है, जिसके चलते बीमारियों के पनपने की आशंका व्याप्त है, विदित हो कि लगभग कुछ दिन पूर्व नाले के आसपास के कई दुकानदार डेंगू के मरीज हो गए थे, तथा बाबूलाल का तो पूरा परिवार डेंगू की चपेट में आ गया था, साथ ही साथ गरीब चाय वाले आदि की दुकानदारी पर भी असर पड़ रहा है, बदबू आने के कारण लोग उसकी दुकान पर चाय पीने से कतरा रहे है। रामकुण्ड चौराहा स्थित कई दुकानदारों ने स्थानीय नगर पालिका परिषद प्रशासन से नाले पर ढक्कन रखवाए जाने की मांग अखबार के माध्यम से की है।