
विष्णु सिकरवार
आगरा। आगरा ग्वालियर रोड़ स्थित ग्राम पंचायत इटौरा में तार से निकली चिनगारी से किसान की दो बीघा गेहूं की फसल पूरी तरह जलकर खाक हो गई जिसमें किसान को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। किसान ने शासन प्रशासन से उचित मुहावजे की मांग की है साथ ही साथ पशुओं के सामने चारे और किसान के लिए गेहूं का संकट
खड़ा हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना मलपुरा क्षेत्र के गांव इटोरा निवासी रनवीर सिंह एवं जवाहर सिंह के गांव इटोरा में खेती है। किसान रनवीर सिंह ने बताया है कि दोपहर लगभग 1:30 बजे उन्हें सूचना मिली कि शॉर्ट सर्किट के चलते आपके खेत में आग लग गई है। किसान ने बताया है कि उनके खेत पर होकर हाईटेंशन की लाइन भी जा रही है जिसके चलते यह हादसा हुआ है ।हादसे में किसान की दो बीगा गेहूं की फसल पूरी तरह जलकर खाक हो गई है। किसान के सामने अब खाने का संकट खड़ा हो गया है साथ ही साथ पशुओं के लिए चारे का संकट खड़ा हुआ है। सूचना पर पहुंचे ग्राम प्रधान गौरव चौधरी एवं किसान रनवीर सिंह एवं जवाहर सिंह ने शासन प्रशासन से उचित मुहावजे की मांग की है।
पीड़ित किसान के खेत का आंकलन कर उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपने की बात कही
ग्राम प्रधान गौरव चौधरी की सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल अजीत सिंह भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने पीड़ित किसान के खेत का आंकलन कर अपने उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपने की बात कही है [साथ ही साथ उन्होंने बताया है कि प्राकृतिक आपदा के तहत किसान को उचित मुहावजा प्रशासन द्वारा दिलवाया जाएगा।