अवॉर्ड विनिंग एड फिल्ममेकर शीर्षा गुहा ठाकुरता के निर्देशन में एलिप्सिस एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन व अप्लॉज़ एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित रोमांटिक फिल्म ‘दो और दो प्यार’ का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। ट्रेलर में रोमांस, ह्यूमर और शानदार म्यूजिक का एक अनोखा मिश्रण है। ट्रेलर से साफ जाहिर है कि यह फिल्म प्यार, हंसी और मॉडर्न रिश्तों की जटिलताओं का एक खूबसूरत सेलिब्रेशन है और 19 अप्रैल को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होने के लिए तैयार है। ट्रेलर दर्शकों को आगे आने वाले ट्विस्ट की छोटी छोटी झलक दिखा कर उन्हें कन्फ्यूजन, सरप्राइज और दिल को छू लेने वाले पलों की एक रोलरकोस्टर सवारी का वादा करता है। अदाकारा विद्या बालन, प्रतीक गांधी, इलियाना डिक्रूज और सेंथिल राममूर्ति के साथ यह फिल्म गर्मियों के लिए एक परफेक्ट रॉम-कॉम लगती है। इसके साथ ही लकी अली, अरमान मलिक (द लोकल ट्रेन, लॉस्ट स्टोरीज़) और अनन्या बिड़ला जैसे मशहूर सिंगर की शानदार लाइन-अप के साथ फिल्म का साउंडट्रैक, संगीतप्रेमियों के दिलों को छू जायेगा।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय