लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत मतदान हेतु ईवीएम का प्रथम रैण्डमाइजेशन सम्पन्न

 

विष्णु सिकरवार
आगरा। शनिवार को लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी सभा कक्ष में सभी राष्ट्रीय/मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम मशीन का फर्स्ट नॉर्मल रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। आयोग के ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के माध्यम से रैण्डमाइजेशन किया गया। जिलाधिकारी ने उपस्थिति सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को रैण्डमाइजेशन से पूर्व, रैण्डमाइजेशन की संपूर्ण प्रक्रिया तथा उद्देश्य व औचित्य को विस्तार से समझाया, तथा बताया कि रैण्डमाइजेशन के बाद कौन सी ईवीएम मशीन किस लोक सभा की कौन सी विधान सभा तथा बूथ पर जाएगी जाएगी इसका निर्धारण नहीं किया जा सकता, इसके बाद अभी द्वितीय रैण्डमाइजेशन होगा। सी.यू., बी.यू. तथा वीवीपीएटी का रैण्डमाइजेशन कर डिस्प्ले किया गया।संपूर्ण रैण्डमाइजेशन प्रक्रिया में सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को शामिल करते हुए,पारदर्शी व शुचितापूर्ण संपन्न हुई।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह, अपर जिलाधिकारी(नगर)अनूप कुमार,अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) धीरेन्द्र सिंह, एसीएम चतुर्थ सचिन राजपूत सहित सम्बन्धित अधिकारी व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें