विष्णु सिकरवार
आगरा। किरावली तहसील क्षेत्र के कस्बा मिढाकुर में एतिहासिक देव छठ मेले का आयोजन रंगारंग तरीके से हुआ। मेले के दौरान हर वर्ष की भाँति, देर रात को जिकड़ी भजनों का आयोजन किया गया। जिसमें दूर दराज से आए कलाकारों ने भजन गाकर, और एक दूसरे से प्रतियोगिता कर, दर्शकों को वाह वाही करने पर मजबूर कर दिया। इसी बीच भजन के शौकीन फतेहपुर सीकरी के विधायक चौधरी बाबूलाल भी खुद को भजन सुनने से रोक नहीं पाए। उन्होंने भजन सुनने के लिए, समय निकालकर, मंच पर बैठकर भजनों का आनंद उठाया। वहीं कार्यक्रम में विधायक चौधरी बाबूलाल के आने पर, लोगों की भीड़ दोगुनी हो गई। वहीं मेला कमेटी एवं कीर्तन मंडल ने विधायक का स्वागत सत्कार किया। विधायक ने इस मौके पर कहा कि, क्षेत्र में जगह जगह मेले, दंगल एवं भजन कीर्तनों का आयोजन किया जाता है। जबकि कीर्तन और भजन के कार्यक्रम कहीं कहीं ही होते हैं। जबकि असल में ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम, हमारे ग्रामीण परिवेश को सही तरीके से दर्शाते हैं।
हमारे युवाओं को भी सीख और प्रेरणा मिलेगी
भजन कीर्तन मंडली आदि कार्यक्रम हमारी पुरानी परंपरा है। जो हमें जमीन से जुड़ना सिखाती है, और हमारी संस्कृति को भी दर्शाती है। साथ ही इन धार्मिक आयोजनों से हमारे युवाओं को भी सीख और प्रेरणा मिलेगी। साथ ही उनकी रुचि भी बढ़ेगी। हमें सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजनों में निरंतर बढ़ावा देने की जरूरत है। आगे इसे और भव्य तरीके से कराया जाया करेगा।