विष्णु सिकरवार
आगरा। आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस आयुक्त के दिशा निर्देशन में थाना अछनेरा औरा किरावली पुलिस ने अपने क्षेत्रों में अभियान चलाया। जिन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया उन सभी के खिलाफ न्यायालय से गैर जमानती बारंट तामील किए गए हैं। इसी कड़ी में अछनेरा में पदम सिंह पुत्र खेमचंद और पिंटू पुत्र बदल सिंह, संतोष पुत्र दिनेश उपाध्याय निवासीगण कुकथला, लोकेश पुत्र पीतम सिंह निवासी नगला लालदास, रमेश पुत्र राजेन्द्र निवासी नगला पूर्णा, ली शैलेन्द्र पुत्र कप्तान निवासी कचौरा , बकील पुत्र हबीब निवासी अछनेरा, मुन्नालाल पुत्र भीमसेन निवासी किर्या
जगदीश उर्फ गुड्डु पुत्र शंकरलाल निवासी ताजपुर नगरिया गिरफ्तार किए गए हैं। किरावली थाना अन्तर्गत मानसिह पुत्र निरंजन निवासी नगला तुलसा सिंगारपुर, लाल सिंह पुत्र पूरन निवासी अभैदोपुरा, आरिफ पत्र रफीक निवासी मिढ़ाकुर, मनोज पुत्र रमेश चन्द्र निवासी सराय सकील पुत्र साहिल खां निवासी मिढ़ाकुर गिरफ्तार हुए हैं। गिरफ्तार करने बाली टीम में अछनेरा थाना प्रभारी डीपी तिवारी किरावली थाना प्रभारी ज्ञानेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक योगेन्द्र सिंह, मनोज कुमार, अजय कमार, शिवम यादव, प्रेमा चौधरी, जोशीले शामिल रहे।