गरीब सेवा फाउंडेशन ने गोष्ठी कर ग्रामीणों को नशा मुक्ति जीवन जीने का दिलाया संकल्प*

 

*कछौना, हरदोई।* कछौना क्षेत्र में गरीब सेवा फाउंडेशन गांव-गांव जाकर आम जनमानस में शराब व नशा छुड़ाने के लिए जागरूकता अभियान चला रहे हैं। सोमवार को विकासखंड के ग्राम सभा हथौड़ा के ग्राम पूरब खेड़ा में जागरूकता गोष्ठी आयोजित की गई। इस गांव की ज्यादातर आबादी शराब की आदी होने के कारण गांव का विकास नहीं हो पा रहा है। लोगों के सामने मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है। गांव में शराब के कारण आय दिन लड़ाई झगड़ा की घटनाएं होती हैं। गांव में नट जाति के लोगों के द्वारा शराब बनाने के व्यवसाय को काफी दिनों से कर रहे हैं। जिसके कारण गांव व आसपास के लोगों को आसानी में शराब मिल जाती है। जिससे बुजुर्ग, युवा शराब के आदी हो गए हैं, लोगों का जीवन नटकीय हो गया। इस गोष्ठी में डॉक्टर नृपेन्द्र वर्मा व डॉ० काजल व सामाजिक कार्यकर्ता राम शंकर आजाद ने शराब से होने वाली हानियों के बारे में लोगों को बताया। पुरुषों व महिलाओं ने अपने दर्द को बयां किया। महिलाओं ने बताया शराबी पति आए दिन प्रताड़ित करते हैं। फाउंडेशन के पदाधिकारी द्वारा ग्रामीणों को शराब छुड़ाने के लिए संकल्प दिलाया गया। एक स्वर में सभी ने नशा न करने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर डॉ० नृपेन्द्र वर्मा, डॉ० काजल वर्मा, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दीपू कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता राम शंकर आजाद, पी०डी० गुप्ता, हीरालाल, राजू सहित ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें