विष्णु सिकरवार
आगरा। तहसील किरावली के अंतर्गत धनौली माइनर गुरुवार को फूट गई थी। किसानों ने इसकी जानकारी प्रशासन को दी। प्रशासन ने आनन फानन में माइनर को बंद कराकर फूटी माइनर में मिट्टी डालकर बंद करा दिया किसानों को काफी नुकसान हुआ। जिसमें तेजा के तीन बीघा खेत में कचरी और धनियां बर्बाद हो गई ,कोमल के एक बीघा गेहूं और ज्ञानी और श्रीपत के दो बीघा गेंहू बर्बाद हो गई तथा महावीर का लगभग सात बीघा खाली खेत भी पानी से भर गया। धनौली माइनर की लीपा पोती कर बंद तो करा दिया लेकिन किसानों को आगे उचित रास्ता न मिलने से मोटर साईकिल व ट्रैक्टरों को आने जाने में काफी परेशानियां हो रही हैं। वहीं किसान हरी बाबू, सोनू, बलवंत, विक्रम, श्यामवीर, बच्चू आगे की बुबाई न होने का डर सता रहा है। सिंचाई विभाग के जूनियर इंजीनियर ने बताया कि एक दो दिन में नहर को ठीक करा दिया जाएगा जिससे किसानों को किसी भी समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा।