*हरदोई* -जिले भर के संविदा कर्मचारियों को शासन की ओर से बड़ी राहत दी गई है लगभग 1400 से ज्यादा एनएचएम के संविदा कर्मचारियों का 30 लख रुपए प्रति कर्मचारी का दुर्घटना बीमा कराया जा रहा है इसके लिए औपचारिकताएं पूरी की जा रही है राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एनएचएम की ओर से जिले भर के 19 ब्लॉकों में 1400 से ज्यादा कर्मचारी स्वास्थ्य विभाग में सेवाएं दे रहे हैं इनमें डॉक्टर स्टाफ नर्स एएनएम एलटी सीएचओ डीपीटीसी आदिअन्य पदों पर लोग काम कर रहे हैं इन स्वास्थ्य कर्मियों का सरकार की ओर से वेतन और पीबीई के अलावा कोई खास सुविधा नहीं दी जा रही थी अब शासन की ओर से प्रति एनएचएम कर्मचारियों का 30 लख रुपए का दुर्घटना बीमा कराया जा रहा है कर्मचारियों की अगर सड़क दुर्घटना में मौत हो जाती है तो उसके द्वारा नामित व्यक्ति को बीमा के रूप में 30 लाख रुपए मिलेंगे सीएमओ डॉक्टर रोहतास कुमार ने सभी चिकित्सा अधीक्षक प्रभारी को कागजी कार्रवाई पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं सभी ब्लाकों में एनएचएम कर्मचारीयों से कागजी कार्यवाही पूरी कराई जा रही है
*दुर्घटना बीमा शासन की अच्छी पहल प्रदेश संगठन मंत्री जावेद खान*
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश संगठन मंत्री(जिला अध्यक्ष हरदोई) जावेद खान ने बताया कि कई संविदा कर्मचारियों की सड़क दुर्घटना या ड्यूटी के उपरांत मौत हो चुकी है उनका परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है संघ की ओर से लगातार प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर मयंक प्रताप सिंह के नेतृत्व में जिला व प्रदेश स्तर पर निरंतर धरना वह राजनीतिक स्तर से प्रयास किया जाता रहा है जिला अध्यक्ष जावेद खान ने बताया कि कर्मचारियों के लिए दुर्घटना बीमा की सुविधा शासन की ओर से एक अच्छी पहल है