तीसरी बार टूटी गोपऊ माइनर खेतों में मूंग की फसल हुई बर्बाद

 

विष्णु सिकरवार
आगरा। किरावली के गांव नगला मंशा में गोपऊ माइनर टूटने से कर्ई किसानों की दस बीघा मूंग की फसल जलमग्न हो गई। नहर टूटने पर किसानों ने जुटकर पानी को रोकने का प्रयास किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिलने पर तहसील प्रशासन को सूचना दी। एसडीएम किरावली दिव्या सिंह ने तत्काल संज्ञान लेते हुए तहसीलदार देवेंद्र प्रताप को कार्रवाई के निर्देश दिए। जिस पर तहसीलदार किरावली देवेंद्र प्रताप सिंह ने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को तत्काल नहर को बंद करने के निर्देश दिए। पानी रुकने के बाद टूटी हुई नहर को बंद कराया गया।

गोपऊ माइनर तीसरी बार टूटी

किसानों ने बताया कि गोपऊ माइनर तीसरी बार टूटी है। जिससे किसान तेजा कुशवाहा की तीन बीघा ककड़ी की फ़सल पूरी तरह से डूब गईं। इसके अलावा गांव के अन्य किसानों की करीब दस बीघा मूंग की फ़सल प्रभावित हो गई है। गोपउ माइनर पर नगला मंशा पर टेल बना हुआ है। टेल से आने वाले नाले पर किसानों के द्वारा अवैध कब्जा करने से बंद है। टेल से आगे नाला बंद होने के कारण ही
नहर टूटी है। किसानों ने कहा कि जो टेल बंद है और जो आगे नाले के लिए जा रहा है। उसे तत्काल गोवर्धन ड्रेन तक आगे खुदाई कराकर नहीं जोड़ा जाएगा, तब तक नहर टूटती रहेगी। नहर की पटरियां कमजोर हो गई हैं। माइनर का पानी या तो ओवरफ्लो होता है, या नहर टूटने पर खामियाजा, किसानों को भुगतना पड़ता है। जनपद में अन्य स्थानों पर भी यही स्थिति पैदा हो रही है। इसी कारण से किसानों का नुकसान हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें