विष्णु सिकरवार
आगरा। जयपुर से अयोध्या जा रही 35 सदस्यीय संकल्प पद यात्रा गुरुवार को शाम करीब चार बजे किरावली पहुंची सोनाराम बालाजी सेवा समिति के अध्यक्ष सोहन सैनी ने बताया कि वह यात्रा जयपुर से 21मार्च को श्रीबांढी नदी बालाजी धाम से निकली है। रामनवमी पर अयोध्या पहुंचकर प्रभु के चरणों में चांदो को चरण पादका एवं रामभक्तों के सहयोग से 501 किलोग्राम घी अर्पण करेगी। यात्रा में जगदीश सिंह, सुरेंद्र सिंह धाकड़, नाधूराम सैनी , रामेश्वर, केदार सैनरे, कृष्णा राम, संतान बंटी सविता सिंह, विक्रम सिंह भुसावर आदि शामिल हैं।