बृज की फूलों की होली में सरावोर और हुए विद्यार्थी

 

रामानुजन इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया होली महोत्सव

विष्णु सिकरवार
आगरा। खेरागढ़ स्थित रामानुजन इंटरनेशनल स्कूल में होली महोत्सव बनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी दीपक कुमार रहे। सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि दीपक कुमार ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रजनन कर किया। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन गोयल और विद्यालय के प्रबंधक इंजीनियर गौरव जिंदल मौजूद रहे। होली महोत्सव में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने ब्रज की लोक नृत्य पर भव्य रंगारंग प्रस्तुति दी और भगवान श्री कृष्ण और राधाजी के स्वरूपों में विद्यार्थियों ने फूलों की होली खेली। विद्यालय के हिंदी प्रवक्ता शिवकुमार चाहर ने होलिका दहन और होली महोत्सव पर विस्तार से प्रकाश डाला। विद्यालय की संगीत प्रवक्ता पंडित पंकज शर्मा ने होली के भजन गाकर विद्यार्थियों और मुख्यअथितियों को मंत्र मुक्त किया। मुख्य अतिथि दीपक कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि होली का त्योहार खुशियों का त्यौहार है और यह त्यौहार आपसी प्रेम सौहार्द और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। होली पर पर हमें आपसी ममता को खत्म करके प्रेम और शांति के साथ मिलजुल कर रहने का संदेश देना चाहिए कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने आपस में गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की कोऑर्डिनेटर राखी माहेश्वरी ने किया।
विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉक्टर मोहिनी जिंदल ने विद्यार्थियों को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी इस दौरान विद्यालय के उपप्रधानाचार्य एम आर खान, उत्सव अग्रवाल, मोनिका शर्मा, सत्येंद्र चाहर, गोविंद बंसल, भूपेंद्र चाहर, अंजना वर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें