करणी सेना बरेली ने किए ईस्कॉन टेम्पल में दर्शन
बरेली। आज पीलीभीत रोड इस्कॉन टेम्पल में करणी सेना की टीम ने दर्शन किये व साथियों के साथ इस्कॉन टेम्पल के महंत जी को एक छोटी सी भेंट दे कर सम्मानित किया। जहां भंडारे का प्रसाद भी ग्रहण किया। पदाधिकारियों में ठाकुर राहुल सिंह करणी सेना जिला अध्यक्ष, मातृशक्ति जिला अध्यक्ष सुधा शर्मा, नवीन शर्मा जिला उपाध्यक्ष, भगवती देवी जिला उपाध्यक्ष मातृ शक्ति, अभिषेक दिवाकर समाज सेवी, मधु सक्सेना जिला उपाध्यक्ष मातृशक्ति आदि शामिल रहे। सौरभ शर्मा वीरू कश्यप जितेंद्र शर्मा ज्योति शर्मा पार्वती देवी समाजसेवी मधु सक्सेना जिला जिला उपाध्यक्ष आदि शामिल रहे