मिश्रित सीतापुर / महर्षि दधीचि की पौराणिक तपो भूमि कस्बा मिश्रित तीर्थ में वर्तमान में चल रहे पंच कोसीय धार्मिक होली परिक्रमा मेला में आकर भाग ले रहे साधू सन्यासियों और धर्मावलम्बी श्रद्धालुओं,नर नारियों के लिये आपूर्ति विभाग द्वारा एक विशाल भण्डारे का आयोजन आज बृहस्पतिवार को किया गया। विदित हो कि आयोजित उक्त भण्डारे में जिला पूर्ति अधिकारी अखिलेश कुमार श्रीवास्तव,पूर्ति निरीक्षक डॉ०आलोक कुमार सिंह और नीतेश कुमार मिश्रा के साथ ही वरिष्ठ पूर्ति लिपिक सूर्य प्रकाश व सहयोगी कार्यकर्ता सुमित कुमार यादव,आशाराम तथा अरुण कुमार के अतिरिक्त कोटेदार क्रमशः पप्पू रहीमाबाद,नवीन चन्द्र गुप्ता मिश्रित, मोहिनी मिश्रा जशरथपुर, अंकित कुमार नारायनपुर, त्रिवेणी सहाय राजेपारा आदि कोटेदारों ने आयोजित भण्डारे में बढ़-चढ़कर जहां सहयोग किया वहीं जिला पूर्ति अधिकारी और पूर्ति निरीक्षक सहित पूर्ति लिपिक और सहयोगियों ने अपने हाथों से परिक्रमार्थियों को पूरी सब्जी का प्रसाद वितरित करके पुण्य लाभ प्राप्त किया।