एक्सपोज़र विजिट से नौनिहालों ने सीखे विज्ञान के सिद्धांत

 

नैमिष टुडे- संवाददाता

सीतापुर महोली राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अंतर्गत दिनांक 16 मार्च, शनिवार को परिषदीय विद्यालयों के लगभग 100 नौनिहालों एवं शिक्षकों से भरी दो बसें एक्सपोज़र विजिट हेतु आँचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ के लिए प्रातः आठ बजे हर्षोल्लासपूर्वक बी. आर. सी. महोली से खंड शिक्षा अधिकारी श्री संतोष मिश्रा द्वारा झंडी दिखाकर रवाना की गयी ! यात्रा का नेतृत्व प्रदेश स्तर पर ख्याति प्राप्त अध्यापक एवं ए. आर. पी. श्री अतन शुक्ला ने किया!
विज्ञान नगरी पहुंचकर नौनिहालों की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा जब उन्होंने कार्यरूप में विज्ञान के उन प्रयोगोँ के साक्षात् रूप में दर्शन किये जिन्हें वे अब तक विज्ञान कि नीरस पुस्तकों में सिद्धांतों के रूप में पढ़ रहे थे!एस. आई. पद्धति के मान्य मात्रकों की अवधारणा, बल के विभिन्न अनुप्रयोग, ध्वनि एवं विद्युत् के उत्पादन, विस्तारण एवं ग्रहण सम्वधी प्रयोग, दर्पण और लेंस के प्रयोग वाले आश्चर्यजनक उपकरण, टरबाइन के कार्यपरिणाम तथा पौधों के सुख – दुःख को मापने वाले महान यन्त्र कैस्कोग्राफ को उन्होंने जी भर कर निहारा!साथ आये उनके अध्यापकों ने इन उपकरणो से सम्बंधित उनकी जिज्ञासाओं तथा कौतुहलों को अपनी व्याख्याओं से शांत किया!जुरासिक युग के डायनासोर्स की प्रतिकृतियों को देखकर बच्चे आश्चर्य से भर उठे!
खाते -पीते व आनंद मनाते उसी दिन शाम को लगभग सात बजे नौनिहालों की सुखद घर वापसी हुई!कुछ नया सीखने और देखने की ख़ुशी उनके चेहरे से साफ -साफ झलक रही थी!
यात्रा को सफल एवं सुखद बनाने में ए. आर. पी. श्री अनिल मिश्रा जी, सहायक अध्यापक अरुण मिश्र, गोविन्द सिंह कुशवाहा, यज्ञदत्त सर, स्वप्निल सर, अर्चना मैम, रीना मैम, कृतिका मैम तथा अनुचर संजय एवं विजय का अतुलनीय सहयोग रहा!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: