विष्णु सिकरवार
आगरा। किरावली लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों ने कमर कस ली है। प्रत्याशियों की भागदौड़ और प्रचार पर भी अब पहरा लगना शुरू हो गया है। जिला मुख्यालय पर अधिकारियों के निर्देश पर प्रशासन की टीम ने सार्वजनिक स्थानों पर लगी चुनाव प्रचार सामग्री को हटवाया। शनिवार की दोपहर तीन बजे के बाद, लोकसभा चुनाव 2024 की अधिसूचना जारी होने के बाद, अधिकारी आदर्श आचार संहिता को लेकर सतर्क हो गए। जिला मुख्यालय पर आला अधिकारियों के निर्देश पर, नगर पालिका कर्मचारी दल बल और जेसीबी के साथ सड़कों पर उतरे। इस दौरान कर्मचारियों ने सार्वजनिक स्थलों, सरकारी संपत्तियों, रोड, बाजारों और अन्य स्थानों पर लगी चुनाव प्रचार सामग्री को हटाया। इस दौरान प्रत्याशियों और पार्टियों के प्रचार से जुड़े बड़े बड़े बैनर और होडिंग्स को प्रशासन ने हटवा दिया।
प्रत्याशियों के खर्च की होगी निगरानी
आगामी चुनाव में धनबल और बाहुबल के इस्तेमाल को रोकने के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। जो चुनाव के दौरान प्रत्याशियों के खर्च से लेकर, प्रचार तक पर नजर रखेंगी। कहीं पर भी कोई खामियां मिलने पर फौरन प्रत्याशी पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।