
विष्णु सिकरवार
आगरा। रमजान के मौके पर मस्जिदों से लाउडस्पीकर पर लगी रोक हटाने की मांग की गई। शनिवार को किसान नेता चौधरी दिलीप सिंह के नेतृत्व में रायभा, सहता और सहाई के मुस्लिम समाज के लोगों ने तहसील में पहुंचकर एसीपी पूनम सिरोही और तहसीलदार देवेंद्र प्रताप सिंह को शिकायती पत्र दिया। बताया कि अछनेरा क्षेत्र को छोड़ अन्य सभी मस्जदों में लाउडस्पीकर पर रमजान की नमाज पर रोक नहीं है। इसलिए अछनेरा क्षेत्र की मस्जिदों में भी रमजान की अजान को निर्धारित फ्रीक्वेंसी पर चलाने की अनुमति दी जाए। बताया कि 12 मार्च को लेकर पुलिस उपायुक्त पश्चिम को भी इससे अवगत कराया था लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जल्द ही मुस्लिम पुलिस कमिश्नर से मिलेंगे। इस दौरान गुलशेर, हाजी नस्सो, इरशाद, शौकोान खान, यामान, सत्तार मलिक, बब्लू खां, इन्नाहिम, अरमान कुरैशी, सलीम, गफूर, शहांदा, इस्लाम, रहीश, रा मुहम्मद, अलीशेर, फराद खां मौजूद रहे।